
- तीनों आरोपियाें की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
दैनिक भास्कर
May 11, 2020, 07:37 AM IST
अमृतसर. मजीठा थाना पुलिस ने सेवा सिंह निवासी जलालपुरा की शिकायत पर हरपाल सिंह निवासी चंडे और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे वह पंजाब एंड सिंध बैंक शामनगर ब्रांच से 5 हजार रुपए निकलवाकर अपनी स्कूटी से गांव चंडे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह नाखां वाले बाग के पास पहुंचा तो गांव चंडिया की तरफ से उसके पीछे बाइक पर आए 3 युवाओं ने उसकी स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया। आरोपी उससे 7 हजार रुपए, मोबाइल छीनकर भाग गए। बाद में पता चला कि यह वारदात आरोपी हरपाल सिंह और उसके 2 साथियों ने की है।
घर से 10 बोतल शराब बरामद, मामला दर्ज
मजीठा पुलिस ने जसविंदर सिंह निवासी मजीठा पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी घर में शराब बेचता है। पुलिस ने घर से 10 बोतलें नाजायज शराब भी बरामद की हैं।
पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का केस
अजनाला थाना पुलिस ने हरप्रीत कौर निवासी डल्ला राजपूतां की शिकायत पर पति हरजीत सिंह ससुर अवतार सिंह, सास जस्सो, देवर सुरजीत सिंह निवासी चक्क डोगरां पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी शादी आरोपी हरजीत सिंह के साथ 14 अक्टूबर, 2018 को हुई थी। वहीं आरोपी पति ने उसे तलाक दिए बिना दूसरा विवाह करवाया था।