Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

नरेंद्र चौधरी ने सेक्टर 33 ए के पार्क में गंदगी के खिलाफ आवाज बुलंद की

0
244

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। दलित रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने सूचना मिलते ही सेक्टर 33 ए में साफ सफाई में बरती जा रही लापरवाही दौरा कर गंदगी के खिलाफ आवाज बुलंद की। चौधरी ने बताया कि फोन पर सूचना मिलने के तुरंत बाद सेक्टर 33 ए मकान नंबर 286 के मोहल्ले का दौरा किया दौरे के दौरान जब वहां सेक्टर में रहने वाली महिलाएं जेएस चिमनी और वहां उनकी सहयोगी महिलाओं सहित मिली श्रीमती चिमनी व उनकी सहयोगी महिलाओं ने बताया कि हमारे सेक्टर की सफाई करने के बाद सफाई कर्मचारी सारा कूड़ा करकट इक_ा करके सहस सफाई केंद्र में गिराने की वजह हमारे घरों के बिल्कुल सामने वाली ग्रीन पार्क में गिरा कर चले जाते हैं यहां पर कूड़ा गिरने की वजह से हमारे बच्चों ने पार्क में खेलना तक बंद कर दिया है और पार्क में चारों ओर गंदगी का आलम है और पार्क में गंदगी गिरने की वजह से यहां पार्क में खेलने वाले बच्चों की सेहत व स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है और बताया कि यहां के सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर को कई बार कह चुके कि यहां ग्रीन पार्क में सफाई के बाद कूड़ा इत्यादि न गिराया जाए और हमारे घरों के आगे से पार्क में गिरने वाले कूड़े को उठाया जाए लेकिन इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं और इन सभी महिलाओं ने नगर निगम के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्ति और निगम के महापौर व सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन से अपील की खुद आकर यहां का मायना करें और देखें किस गंदगी भरी जिंदगी हम जी रहे हैं। श्री चौधरी ने नगर निगम के महापौर व सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन से अपील की है कि लगातार कंपनी द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ ठोस कदम उठाया जाए ताकि चंडीगढ़ का आम नागरिक स्वस्थ व साफ-सुथरे वातावरण में अमन चैन की सांस ले सके और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पार्क में साफ सफाई करवाकर इस गंदगी को यहां से उठाया जाए।