Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

नया शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए आज रात 9 बजे से हर सोमवार से शुरू

0
213

नया शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए तीन लड़कियों – अमृत, वाश्मा और राधा के सफर की कहानी लाहौर पर आधारित
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। ये तीन लड़कियां अपने सपनों, उम्मीदों, अरमानों और अपने नए-नए प्यार को पूरा करने की हसरत पाले बैठी थीं; लेकिन देश के बदलते भाग्य के साथ उनकी जिंदगी किस तरह बदली?म्यूजक़ि डायरेक्टर उत्तम सिंह, जिन्होंने गदर : एक प्रेम कथा, पिंजर और कई अन्य फिल्मों में संगीत दिया है, ने इस शो का टाइटल ट्रैक कंपोज़ किया हैदेश के बंटवारे से पहले 1947 पर आधारित नया शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए तीन लड़कियों – अमृत, वाश्मा और राधा के सफर की कहानी है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आज रात से शुरू हो रहा है । । यह कहानी लाहौर पर आधारित है। एक ऐसा शहर जो सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और प्रगतिशील था, जहां लेखक और शायर पूरे जुनून में जीते थे, जहां लोग अलग-अलग परिवेश का लुत्फ उठाते थे, वहां जवानी की दहलीज़ पर कदम रखने वाली ये तीन लड़कियां अपने सपनों, उम्मीदों, अरमानों और अपने नए-नए प्यार को पूरा करने की हसरत पाले बैठी थीं। लेकिन देश के बदलते भाग्य के साथ उनकी जिंदगी किस तरह बदली? नया आज़ाद भारत उनके लिए क्या नया लेकर आया? इस शो को शशि सुमीत प्रोडक्शन्स ने बनाया है, जो अपनी अलग तरह की कहानियों के लिए जाने जाते हैं। टेलीविजन पर उस दौर को साकार करते हुए क्यों उत्थे दिल छोड़ आए का प्रीमियर आज रात होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। इस कहानी में संगीत की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है और जाने-माने म्यूजक़ि डायरेक्टर उत्तम सिंह, जिन्होंने गदर : एक प्रेम कथा, पिंजर और कई अन्य फिल्मों में संगीत दिया है, ने इस शो का टाइटल ट्रैक कंपोज़ किया है।17 साल की अमृत साहनी को लिखने का बहुत शौक है और वो रांझा नाम से गुप्त रूप से लिखती है। प्रेम कहानियां लिखने वाली उस दौर की एक महिला लेखिका होने के नाते उसे हमेशा यह डर सताता है कि कहीं रांझा की उसकी पहचान उजागर ना हो जाए। उसके दिल में रणधीर के प्रति लगाव है, जो एक लोकप्रिय कार्टूनिस्ट हैं और एक मशहूर अखबार के एडिटर इन चीफ हैं, जिसमें रांझा की कहानियां छपती हैं। अमृत दिल से सपने देखती है। उसे एक ऐसे आजाद भारत की उम्मीद है, जहां महिलाओं के लिए कोई डर या बंधन ना हो। लेकिन बंटवारे की कगार पर क्या वो एक ऐसे देश को देखने का सपना पूरा कर पाएगी, जहां महिलाओं के लिए कोई बंधन ना हो? क्या वो अपना पेन नाम उजागर कर पाएगी और आजाद होकर लिख पाएगी? क्या रणधीर के लिए उसका प्यार किसी अंजाम तक पहुंचेगा? वाश्मा अमृत की करीबी दोस्त और विश्वस्त है। वो एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार की पढ़ी-लिखी लडक़ी है, जो समाज के नियमों को चुनौती देती है और एक कत्थक डांसर बनने का सपना देखती है। फिर कुछ परिस्थितियां ऐसी आती हैं, जब वाश्मा को यह एहसास होता है कि वो अपने बचपन के दोस्त और अमृत के चचेरे भाई उदय से गहरा प्यार करती है। उधर उदय भारत के लिए हॉकी खेलना चाहता है। वाश्मा और उदय दोनों को ही यह एहसास नहीं हो पाता कि कब उनकी दोस्ती गहरे प्यार में बदल जाती है। लेकिन आज़ादी की दहलीज़ पर खड़े इन दोनों प्रेमियों की प्रेम कहानी आगे क्या मोड़ लेगी?राधा पढ़ी-लिखी नहीं है और यहां-वहां घूमकर प्रस्तुति देने वाली कलाकार है। वो एक गरीब परिवार से है, लेकिन उसकी शादी अमृत के चाचा से हो जाती है, जो राधा से 20 साल बड़े हैं। राधा बहुत खूबसूरत है और वो एक बड़े परिवार का हिस्सा बनने पर खुश है क्योंकि वो गरीबी से निकलकर अमीरी में जो आ जाती है! उसकी उम्र अमृत और वाश्मा की उम्र जितनी है, लेकिन राधा उन दोनों की तुलना में बिल्कुल अलग है। जहां ये दोनों लड़कियां स्वतंत्र भारत से सशक्तिकरण और खुद की आजादी की उम्मीद लिए बैठी हैं, वहीं राधा का ध्यान सिर्फ एक कर्तव्यनिष्ठ पत्नी बनने पर होता है। अपने नए परिवार में वो किसी की भी जगह लेने की कोशिश नहीं करती। इन हालातों में नया भारत किस तरह राधा का नजरिया बदलेगा?तो आप भी अमृत, वाश्मा और राधा के इस खूबसूरत सफर और अपनी तकदीर से उनके संघर्ष में शामिल हो जाइए, जहां पूरा भारत एक ऐतिहासिक घटना का गवाह बना था।
इस शो को सिनेमाई स्वरूप देते हुए इसके मेकर्स ने आजादी और विभाजन से पहले का दौर साकार करने के लिए छोटी से छोटी बातों पर ध्यान दिया। इन किरदारों के लुक्स से लेकर इस शो में इस्तेमाल की गई बोली, सेट और प्रॉप्स तक, हर बात में विश्वसनीयता लाने पर पूरा जोर दिया गया है।इस शो में ग्रेसी बितिन गोस्वामी, अमृत के रोल में; आंचल वाश्मा के रोल में और प्रणाली राधा के रोल में हैं। एक्टर ज़ान खान को रणधीर का रोल निभाने के लिए चुना गया है जबकि शगुन पांडे उदय के रोल में नजर आएंगे। एक्टर यश टोंक इसमें लाला बृज किशोर का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा कनिका माहेश्वरी, अवतार गिल, गीता त्यागी, वैष्णवी और नसीरुद्दीन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।