लंदन. इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में सोमवार रात एक संदिग्ध आतंकी ने रेलवे स्टेशन में मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हुए हैं। बीबीसी रेडियो के प्रोड्यूसर सैम क्लैक हमले के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तिलोगों को चाकू मारने से पहले ‘अल्लाह’ चिल्लाया था।
सैम के मुताबिक, हमलावर ने कहा था कि जब तक तुम लोग दूसरे देशों पर बम बरसाते रहोगे तब तक यह घटनाएं होती रहेंगी।पुलिस ने घटना के बाद मिर्च के स्प्रे और स्टन गन की मदद से हमलावर को काबू में कर लिया। फिलहाल उसे हिरासत में रखा गया है। घायलों में एक महिला भी है।
टोक्यो स्ट्रीट में भीड़ के बीच घुसी तेज रफ्तार कार, 9 घायल
जापान की लोकप्रिय टोक्यो स्ट्रीट में नए साल की रात पर एक आदमी ने हत्या के इरादे से तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसा दी। हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने 21 साल के काजुहिरो कुसाकाबे को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, जिस जगह पर हमला हुआ वहां कई छोटी दुकाने हैं। नए साल के मौके पर वहां भारी भीड़ जमा थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today