शहजादपुर | श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) शहजादपुर के नए भवन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सीएचसी के नये भवन के निर्माण पर अनुमानित 7.17 करोड़ खर्च की जाएगी। सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में सभी जगह पर समान रूप से विकास हो रहा है। सीएचसी शहजादपुर के नए भवन की पुरानी मांग थी। यहां पर पता ही नहीं चलता था कि शहजादपुर में कोई अस्पताल भी है। शहजादपुर सीएचसी का वर्तमान भवन खस्ताहाल होने व वहां तक जाने का रास्ता भी बहुत तंग हैं। शहजादपुर एनएच 72 और 73 से जुड़ा हुआ है और यहां से होकर दूसरे राज्यों के जाने वाले बहुत से वाहन गुजरते हैं। जब भी कोई दुर्घटना होती है तो लोगों को बहुत परेशानी होती है। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सुरेंद्र राणा, राज्य मंत्री के राजनीतिक सचिव सोहन सिंह, अश्वनी अग्रवाल, नंबरदार सुरेश पाल, चंदन सैनी, शहजादपुर मंडल प्रधान विवेक गुप्ता, मारकंडा मण्डल प्रधान नरेंद्र राणा कुराली मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today