नई निसान मैग्नाइट को लॉन्च के 5 दिनों के भीतर मिली 5,000 बुकिंग

0
176

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। नए कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का असर चंडीगए़ में भी देखने को मिला जहाँ युवा संगठनों ने युवा नेता सुनील यादव, विनायक बंगीआ, बलकार सिंह विक्टर और विकास शर्मा के नेतत्व में भाजपा मुख्यालय की तरफ कूच करने की कोशिश करी और पुलिस बैरिकेट तोड़ने की कोशिश के दौरान पुलिस से झड़प में दो युवा नेता चोटिल हो गए इस दौरान युवाओ ने हाथो में संगल और ताले लिए हुए थे और केन्द्र सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे इस मौके पर चंडीगढ़ युवा दल से प्रधान विनायक बंगीआ ने तीनों कृषि बिलों को काला कानून बताया और कहाँ की हमारी मुख्य मांग है की न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखा जाए। शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर संवैधानिक प्रणाली को खत्म करने के आरोप लगाए इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ युवा दल से सचिव शाहबाज़ खान शहीद भगत सिंह क्लब से पंच बलबीर सिंह, दलेर बरार अजय कुमार बुड़ैल युवा क्लब के महासचिव रितिक बंगीय, गौरव राणा, विक्रमजीत चीमा,इमरान खान, भूषण ददेरिया, विशाल भारद्वाज, कमल अदि मुख्य रूप से शामिल हुए