शनिवार,20 फरवरी,2021
नई दिल्ली,कीर्ति नगर,हवन उत्थान जन कल्याण समिति के द्वारा शनिवार को चुन्नाभट्टी स्थित बस्ती विकास केंद्र कीर्ति नगर में हवन-यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।हवन कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि हवन का कार्यक्रम छोटे बच्चों के लिये ही रखा गया था। हवन के मुख्य यजमान बच्चे ही थे। आज बच्चों के लिए हवन रखने का उद्देश्य मात्र इतना था कि बच्चे यज्ञ की महिमा को जानें और पहचानें और भविष्य में हवन का प्रशिक्षण पा स्वयं अपने घरों में यज्ञ करें। हवन के उपरांत बच्चों को गिफ्ट और खिलोने वितरण किये गए सहयोग प्रकल्प द्वारा हवन में बच्चों के बीच समाजसेवी संदीप भारद्वाज जी भी उपस्तिथ रहे और उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन भी किया। आर्य वीर दल कीर्ति नगर के आर्य वीरों का विशेष सहयोग इस कार्य्रकम में रहा।