बीसीसीआई अगले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान करेगी. नैशनल सिलेक्टर्स आज दिल्ली के ताज मानसिंह में माटिंग करेंगे. ऐलान शाम को करीब 7:30 बजे होगा. इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या की वापसी तय है. केएल राहुल को छोड़कर टॉप ऑर्डर के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्दीमान साहा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और पार्थिव पटेल का टीम के 16 सदस्य के रूप होना लगभग पक्का है.
क्या कुलदीप-बुमराह को मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया को लेकर काफी पहले से चर्चा शुरू हो गई थी. प्लेइंग इलेवन में कितने बल्लेबाज़ होंगे और तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार पिच के लिए किस किस मौका दिया जाएगा. बड़ा सवाल ये भी है कि कप्तान टीम में कितने स्पिनर्स को जगह दे पाएंगे. ये बात तो तय है कि अश्विन और जडेजा की टीम नें जगह पक्की नहीं है तो क्या ऐसे में कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा. यही सवाल जसप्रीत बुमराह के लिए भी खड़ा होता है. ऐसा माना जा रहा है कि मैनेजमेंट बुमराह को इस दौरे के साथ टेस्ट में भी मौका देना चाहती है.
कुल मिलाकर क्रिकेट फैन्स के ज़हन में टीम चयन को लेकर कई सवाल होंगे. इन सभी सवालों का जवाब आप शाम करीब 7:30 बजे मिल जाएगा.