
एमसी ऑफिस से कुछ ही दूर जमना एन्क्लेव रोड टूट कर गड्ढों में बदल चुकी है। यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। पानी की टंकी के पास सड़क पर कहीं भी कार्पेटिंग नहीं बची है। कंक्रीट भी बिखरकर सड़क पर यहां-वहां फैली हुई है। पत्थरों में फिसलकर कई दोपहिया सवार गिर भी चुके हैं।
बुधवार को यहां दो मोटरसाइकिल सवार आमने-सामने टकरा गए। सड़क पर गड्ढों से बचने के चक्कर में यह टक्कर हुई। हालांकि दोनों को कम चोटें आई।
बिशनपुरा के रहने वाले संजीव ने बताया कि सामने से आ रहा मोटरसाइकिल अपनी लेन को छोड़ कर गड्ढे से बचने के चक्कर में मेरे सामने आ गया। इससे दोनों मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गए।
टूटी सड़क की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है। बारिश के समय सड़क पर पानी जमा हो कम समय में ही सड़क टूट कर गड्ढोंं में बदल चुकी है।
कई कॉलोनियों के लोग करते हैं इस मेन रोड का इस्तेमाल
जमना एन्क्लेव की इस सड़क से कई कॉलोनियों के लोगों आना-जाना होता है। पंचशील एन्क्लेव, बिशनपुरा, चंडीगढ़ एन्क्लेव, गाजीपुर, एमसी ऑफिस, तहसील ऑफिस आने-जाने वाले लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सड़क के सामने ही स्कूल भी है जिससे रोजाना सैकड़ों बच्चे भी इसी टूटी सड़क से गुजरते हैं।
क्या कहा जमना एन्क्लेव के लोगों ने
यह सड़क जब टूटनी शुरू हुई थी, तभी इसे बना देना चाहिए था। अब सड़क का बड़ा हिस्सा खराब हो चुका है। अब भी इसे नहीं बना गया तो यहां सड़क की जगह सिर्फ गड्ढे ही रह जाएंगे। इसलिए सड़क को जल्दी बनाने का काम किया जाना चाहिए। एमसी के अफसरों को सर्दी बढ़ने से पहले इसे बनाना चाहिए। इस सड़क पर कार्पेटिंग की गई है। इसलिए सर्दी में प्री-मिक्स कार्पेटिंग का काम रोक दिया जाता है। उससे पहले ही इसे बना देना चाहिए।
– सुरिंदर सिंह।
यहां पानी की ठीक से निकासी नहीं है। पानी जमा होने की वजह से सड़क ज्यादा टूटी है। इसलिए सड़क की कार्पेटिंग के साथ-साथ पानी की नि कासी के लिए भी प्रबंध होना चाहिए। इसके साथ ही कार्पेटिंग की क्वालिटी की चेकिंग होनी चाहिए। ऐसा न हो कि सड़क बनने के साथ ही फिर से टूटनी शुरू हो जाए।
– हरजीत सिंह।
सड़कों को बनाने का काम शुरू किया गया है। इस सड़क को भी जल्द ही बना दिया जाएगा।
– सुखजिंदर सिंह, ईओ, एमसी जीरकपुर