चंडीगढ़ 11 अप्रैल,2021 : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 11 से 14 अप्रैल को टीकाकरण उत्सव अभियान की शुरुआत चंडीगढ़ भाजपा ने भी की | पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन और महापौर रविकांत शर्मा के कर कमलों द्वारा आज दडुआ गाँव में इसका विधिवत उद्घाटन किया |
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि इन दिनों को टीका उत्सव के रूप में मनाना चाहिए और हम सभी को टीका लगवाना चाहिए | इसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने आज दडुआ में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने हेतु सहायता केंद्र को खोला गया जिसका शुभारम्भ रामबीर भट्टी ने किया | इस अवसर पर उनके साथ गुरप्रीत सिंह हैप्पी, मंडल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल, धरमिंदर, हरीश भरतवाल, बलजीत आदि भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने कहा कि लोगों की सहायता हेतु आज टीकाकरण का गाँव के अन्दर सहायता केंद्र खोला गया | यहाँ पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीका लगवाने के लये प्रेरित किया जाएग और उन्हें इस टीके को लगवाने के फायदों से भी अवगत करवाया जायेगा | गौरतलब है कि टीकाकरण को लेकर चंडीगढ़ भाजपा पहले भी युद्धस्तर पर काम कर रही है और लगभग प्रतिदिन कुछ न कुछ समाज के काम में लगी हुई है | उन्होंने चंडीगढ़ की जनता का आह्वान किया कि वे लोग जल्द से जल्द टीका लगवाएं ताकि इस बीमारी की जल्द ही रोकथाम की जा सके |
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020