मुंबई। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' ने पहले दिन कमाई के मामले में भले ही सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, लेकिन दर्शक अब भी इसका मजाक उड़ा रहे हैं। दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर लगातार जोक्स और मीम्स बन रहे हैं। फिल्म की आलोचना सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स भी कर चुके हैं। हालांकि फिल्म को मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स पर अब आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है। आमिर का कहना है कि फिल्म के साथ अब भले चाहे जो भी हो, लेकिन वो उसमें काम करके संतुष्ट हैं। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई से खुश आमिर ने कहा- दर्शकों के प्यार के लिए शुक्रिया…
फिल्म के पहले दिन की कमाई से खुश आमिर खान ने कहा- "ठग्स के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में पता चला, मैं दर्शकों के प्यार और स्नेह के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।'' आमिर ने कहा- 'इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार रहा और हमारी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया है। हमने बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है। मेरे लिए यह फिल्म एक ऐसा सफर था, जो हमेशा यादगार रहेगा। मेरे अलावा सभी ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है और मैं इस टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।" आमिर ने आगे कहा- "मुझे नहीं पता कि फिल्म को कितनी सक्सेस मिलेगी लेकिन फिल्म के फ्यूचर को अलग रखते हुए मैं इन दो सालों के लिए सभी का शुक्रिया करता हूं। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य हैं, जिन्होंने आमिर और कैटरीना के साथ 'धूम 3' बनाई थी।
चौतरफा आलोचना के बावजूद फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई…
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को भले ही दर्शकों और क्रिटिक्स से नेगेटिव कमेंट मिले हों, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। करीब 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने फर्स्ट डे 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक किसी भी फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (44.97 करोड़) के नाम फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' ने फर्स्ट डे 50.75 करोड़ की कमाई की। वहीं तमिल और तेलुगु को भी मिला लें तो फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 52.25 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि यशराज बैनर की भी ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today