सोनी सब पर तेनाली रामा के 7०० एपिसोड्स पूरे होने की सफलता का जश्न मनाने और दर्शकों को उनके प्यार के लिये धन्यवाद देने के लिए तेनाली रामा के मुख्य कलाकार पंकज बेरी और कृष्णा भारद्वाज आज चंडीगढ़ में आकर यहॉ के मौसम में ठिठुरते रहे दोनो अपने सीरियल वाले मेकअप में थे । कम कपड़े और गंजे सिर थे । पर बहुत खुश हुए। तेनाली रामा के मुख्य कलाकार कृष्णा भारद्वाज अपने बालों को मिस करते हुए बताया कि उन्हें तीन साल हो गये सिर से बाल हटाये हुए,भास्कर के रोल के लिए बिग लगाते हैं। दो अलग ऐज गुरूप के रोल करने में काफी चेलेंज होगा। इस अवसर पर पंकज बेरी ने कहा कि तेनाली रामा में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए किसी चुड़ेल व नागिन आदि को नहीं दिखाया जाता हैबल्कि स्वस्थ मनोरंजन करता है और सीख भी देता है। इस अवसर पर सोनी सब का मनोरंजक पीरियड ड्रामा तेनाली रामा रोचक किरदारों और नये ट्विस्ट एवं टर्न्स2 से दर्शकों को मुग्ध कर रहा है। हाल ही में इस शो का नया अध्याय शुरू हुआ है, जिसमें असली रामा की वापसी हुई है, यानि प्रमुख अभिनेता कृष्णा भारद्वाज अब पिता और पुत्र बनकर डबल रोल में होंगे। पुत्र भास्कर के साथ पूरा परिवार है, जबकि लेकिन उसके और रामा के लिये चुनौतियाँ ज्यादा बढ़ी हैं, क्योंकि प्रलयंकर हमेशा उन पर हावी रहने की कोशिश करता है। तेनाली रामा के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों के लिये बहुत कुछ है, क्योंकि रामा अपनी अनोखी शैली से विजयनगर के मामले सुलझाने के लिये लौट आया है और अपने बेटे भास्कर को आगे की जिन्दगी के गुर भी सिखा रहा है। इस शो को दर्शकों से बड़ा प्यार मिल रहा है और प्रशंसकों के चहेते रामा की वापसी से दर्शक रोमांचित हैं। दर्शकों के भारी प्रतिसाद और सहयोग से तेनाली रामा के 7०० एपिसोड्स पूरे हो गये हैं।इस सफलता का जश्न मनाने और दर्शकों को उनके प्यार के लिये धन्यवाद देने के लिए तेनाली रामा की टीम हाल ही में चंडीगढ़ थी। वहाँ के दर्शकों का प्यार और सहयोग देखकर कलाकार बहुत खुश हुए और सभी से मिलकर अच्छा समय बिताया। रामा की भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ‘‘तेनाली रामा का हिस्सा बनने की पूरी यात्रा बहुत अच्छी रही, खासकर मेरे अलग-अलग रूपांतरण और दर्शकों के प्यार के कारण। चंडीगढ की यात्रा करना और वहाँ के प्यारे दर्शकों से मिलना रोमांचक रहा। इस खूबसूरत शहर का दौरा करने का अनुभव सुखद था और वहाँ के व्यंजन तो मुँह में पानी ला देते हैं। मुझे उम्मीद है कि हमें तेनाली रामा के लिये लगातार प्यार और सहयोग मिलता रहेगा और हम अपने दर्शकों के मनोरंजन का वादा करते हैं। तथाचार्य की भूमिका निभा रहे पंकज बेरी ने कहा, ‘‘पंजाब की हवा में ही कुछ है। चंडीगढ़आने और प्रशंसकों से मिलने को लेकर मैं बहुत रोमांचित था। इस शहर में हमारा समय बहुत अच्छा बीता और हमने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया, जैसे छोला कुलचा और गोल गप्पे। हमारे शो को लोग कितना पसंद करते हैं यह देखना सुखद था और हमें उम्मीद है कि दर्शक हमें सहयोग करते रहेंगे। पंकज ने बताया कि अप्रेल तक उनकी एक फिल्म बिंगड़ दी बोटी रिलीज हाने वाली हेै। जो नारी शक्ति परआधारित है इसमें उनका 58 वर्षीय पुरूष का रोल है जो 16 वर्षीय लडक़ी पर आशिक है ।
Home
Citizen Awareness Group तेनाली रामा-में चुड़ेल व नागिन को नहीं दिखाया जाता है ,स्वस्थ मनोरंजन...
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020