चंडीगढ़, डॉस नन्हें कलाकारों में उत्साह और युवाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाता है कला के विकास के लिए कलाकार हब व ऐट काउंट स्टूडियो का यह प्रयास निसंदेह सरहानीय है कलाकारों के भविष्य के लिए के बेहतर मंच प्रदान करता है। यह विचार मुख्य अतिथि के तौर पर सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के अध्यक्ष सुरिन्द्र वर्मा ने कलाकार हब के प्रतियोगियो को शुभकामनायें देते व्यक्त किये।
सुरिन्द्र वर्मा ऐट काउंट स्टूडियो द्वारा आयोजित ‘अल्टीमेट डांसर-2018 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए थे। जिसमें बच्चों व युवाओं ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम के अंत तक उनका समां बांधे रखा। कार्यक्रम में चाईल्ड सेलिब्रेटी व चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शहर की औजस्वी ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कलाकार हब व ऐट काउंट स्टूडियो के प्रबंध निदेशक सन्नी, त्रिवेणी फाउंडेशन के सुशील कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर नटी साईंटिस्ट व एबीएस स्टेम ट्री के प्रबंध निदेशक रजनीश बंसल तथा खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज के प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी भी उपस्थित थीं।इस डांस प्रतियोगिता का उद्देश्य भविष्य में डांस के क्षेत्र में युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना था।
‘अल्टीमेट डांसर-2018 डांस प्रातियोगिता में प्रतिभागियों ने तीन अलग अलग डांस श्रेणी जिनमें सोलो, ड्यूट व ग्रुप में भाग लिया जिसमें 3 वर्ष से 15 व इससेे अधिक आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने डांस प्रदर्शन किया। इस अवसर पर त्रिवेणी फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने इस भव्य डांस प्रातियोगिता युवाओं का डांस के प्रति काफी उत्साह व आत्मविश्वास देखने को मिला है। फ ाउंडेशन का प्रयास रहा है कि युवाओं में कला का रूझान सदा बना रहे।इस अवसर पर कलाकार हब व ऐट काउंट स्टूडियो के प्रबंध निदेशक सन्नी ने बताया कि ट्राइसिटी के युवाओं में डांस के प्रति लगाव तथा इसे करने के प्रति बहुत जनून है, ऐसे में उनके इस आत्मविश्वास को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावशील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस भव्य डांस प्रतियोगिता में विभिन्न डांस श्रेणियों में डांस प्रदर्शन क रने वाले प्रतिभागियों को शहर के जाने माने डांस व कोरियोग्राफर वरुण डी एस राणा, राहुल हिप होपर व झलक दिखला जा सीजन 9 व इंडिया गोट टेलेंट सीजन 7 के क्वार्टर फाइनलिस्ट सुमित तलवर्थ ने जज किया और अपना निर्याणक निर्णय सुनाया जिसकेे पश्चात् मुख्य अतिथि सुरिन्द्र वर्मा ने विभिन्न डांस ग्रुप में विजेता रहे प्रतिभागियों को शानदार ट्राफी प्रशिष्ट पत्र व कुल 15000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।