डीएवी कॉलेज में व्यापार एवं उद्यमिता फेस्ट कॉमर्सिया आयोजित
चण्डीगढ़ : डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 की कॉमर्स सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय व्यवसाय और उद्यमिता कार्यक्रम कॉमर्सिया फेस्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, साइकोकेयर हेल्थ के संस्थापक और सीईओ सुप्रीत सिंह थे। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. ज्योतिर्मय खत्री, डॉ. सारिका महेन्द्रू (एच.ओ.डी. कॉमर्स) और डॉ. श्रुति मरिया (संयोजक) मौजूद थे। प्रसिद्ध फिल्म कलाकार योगराज सिंह भी इस अवसर पर पधारे। हाथ से बने क्रोकेट फूल, कस्टमाइज्ड शर्ट, मोमबत्तियाँ, आभूषण, खाद्य पदार्थ और सेल्फ-डेकोरेटिंग केक बनाने की कई स्टॉल इस कार्यक्रम का हिस्सा थीं। टंग ट्विस्टर्स, गेस द एक्टर और गेस द टाइम जैसे मजेदार खेलों ने छात्रों को बांधे रखा, जिसमें विजेताओं को कपल मूवी टिकट, कैश कूपन, डायरी और पेन आदि जैसे रोमांचक पुरस्कार मिले। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आर्म रेसलिंग और कार रेसिंग था, जिसने सभी को रोमांचित कर दिया। ओपन माइक के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें छात्रों को गायन, बीटबॉक्सिंग, मिमिक्री, कविता और जादू में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। गतिविधि बहुत धूमधाम से शुरू हुई। इस उत्सव में माय एफएम की आरजे शेल्ज़ा द्वारा एक इंटरैक्टिव और आकर्षक सत्र भी दिखाया गया। मेहंदी कला, फेस पेंटिंग और केक बनाने जैसी सभी गतिविधियों ने प्रतिभागियों के रचनात्मक पहलू को प्रदर्शित किया।