टीबी मुक्त गुरुग्राम, रेडक्रॉस अभियान*
स्वास्थ्य व जागरूकता शिविरों का हुआ आयोजन
गुरुग्राम
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम द्वारा उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार के दिशा निर्देशन में निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य जांच एवं संघन टीबी जांच शिविरों का आयोजन किया गया।
निर्माणाधीन माता शीतला मेडिकल कॉलेज सेक्टर 102 गुरुग्राम में सघन टीबी जांच शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 500 श्रमिकों ने भाग लिया। 128 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें 70 श्रमिकों को निशुल्क दवाई वितरण की गई। इस सिविल में अनिल कुमार वर्मा परियोजना महानिदेशक, अनूप आदि का विशेष सहयोग रहा।
दूसरा शिविर हैप्पी एनक्लेव गढ़ी चंदू रोड पर निर्माणाधीन रॉयल पब्लिक स्कूल में लगाया गया। वहां 310 श्रमिकों ने शिविर में भाग लिया जिन में से 130 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हुई और 97 श्रमिकों को निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस सिविल में रॉयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह नंबरदार जी का अति विशेष सहयोग रहा।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में कैंप का संचालन टीबी कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने किया। जिला चिकित्सालय, हिंदुस्तान हॉस्पिटल की टीम का सहयोग मिला। जिला चिकित्सालय की टीम ने टीबी के सैंपल लिए और X-रे किया।
सचिव विकास कुमार ने सरकार द्वारा टिब्बी रोगियों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। नशा मुक्ति पर विशेष जानकारी सचिव द्वारा दी गई और सभी को विश्वास दिलाया कि आपको जो भी सहायता चाहिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा हर व्यक्ति की सेवा के लिए तैयार रहती है।
टीबी के लक्षण, उपचार, रोकथाम, बचाव आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी जिला रैडक्रास टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा द्वारा दी गई और खाने पीने से अपने स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को अच्छा रखने की जानकारी भी दी गई।
नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी सभी श्रमिकों को टीबी रोग के लक्षण उपचार आदि के बारे में दर्शाया गया। शिविर में मनोज सिंह चौहान, मंजू शर्मा, कविता सरकार, सुषमा रानी, वनिता पीटर, डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा हिंदुस्तान हॉस्पिटल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।