ग्रेटर नोएडा.आईटी कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज की खुदकुशी के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गयाहै। इन महिलाओं ने स्वरूप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस वजह से जेनपैक्ट ने स्वरूप को निलंबित कर दिया था। स्वरूप ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में आरोपों को गलत बताया।
निष्पक्ष जांच के लिए स्वरूप को सस्पेंड किया:जेनपैक्ट
जेनपैक्टका कहनाहै कि कमेटी जांच कर रही है। गंभीर आरोप होने की वजह से स्वरूप को सस्पेंड किया गया था ताकिनिष्पक्ष जांच हो सके।
3 महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था
लिंक्ड-इन प्रोफाइल के मुताबिक स्वरूप ने 2007 में प्रोसेस डेवलपर के पद पर जेनपैक्ट में नौकरी की शुरुआत की थी। इस साल सितंबर में ही वे असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बने थे।
2 साल पहले शादी हुई
मूल रूप से गुरुग्राम के रहने वाले स्वरूप राज फिलहाल नोएडा के सेक्टर-137 में पैरामाउंट फ्लोर विले सोसाइटी में रह रहे थे। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। स्वरूप की पत्नी कृति भी निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। मंगलवार रात 11.30 बजे जब वे घर पहुंचीं तो पति को पंखे से लटका पाया। कृति का कहना है कि वो पति पर आरोप लगाने वाली महिलाओं को नहीं जानतीं। उनके बारे में पता चलने पर ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today