जालंधर। शहर के पास दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हाे गई। बदमाशों ने शहर के बाहर भोगपुर कस्बे के पास एचडीएफसी बैंक के कैश वैन को लूट लिया। एक कार और तीन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने कैश वैन से एक करोड़ 14 लाख रुपये लूट लिये। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है अौर लुटेरों को दबोचने के लिए सक्रिय हो गई है।
वारदात आज दोपहर बाद हुई। जानकारी के अनुसार जालंधर से एचडीएफसी बैंक की कैश वैन दो करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर बैक की विभिन्न जगहों पर एटीएम में डालने निकली थी। कर्मी करीब एक करोड़ रुपये एटीएम में डाल चुके थे। शेष बचा हुआ एक करोड़ 14 लाख रुपये वे अन्य एटीएम में डालने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, कैश वैन शहर के बाहर भोगपुर कस्बा के पास पहुंची तो एक कार अौर तीन मोटरसाइकिलों में आए लुटेरों ने कैश वैन को जबरन रुकवा लिया। इसके बाद बदमाशों ने कैश वैन में ड्राइवर, बैंक के दो कर्मचारी और दो गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद वे वैन में मौजूद एक करोड़ 14 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरे में ले लिया और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी कर दी है और पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। कैश वैन में तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।