मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। इसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि निगेटिव रोल के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय की लाइफ में एक लम्हा ऐसा भी आया था, जब उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था और उन्होंने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। अक्षय कुमार ने आमिर खान को दे दिया था वह अवॉर्ड…
– बात 2009 की है। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अक्षय को उनकी फिल्म 'सिंह इज किंग' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रेखा ने उन्हें अवॉर्ड सौंपा और जब अक्षय शुक्रिया कहने के लिए माइक पर गए तो उनकी स्पीच सुन हर कोई हैरान था। अक्षय ने कहा, "मैं 18 साल से इस अवॉर्ड का इंतजार कर रहा था। मेरी जिंदगी में यह लम्हा आया और मुझे बेस्ट एक्टर चुना गया। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा मौका भी आएगा। यह चांदनी चौक का लड़का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतेगा। लेकिन आप सब लोगों (फैन्स) की वजह से मैंने यह अवॉर्ड जीता। हालांकि, आज जबकि मेरे हाथ में मेरा सपना है, तब मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। कुछ दिनों पहले मैंने मूवी 'गजनी' देखी और यह मुझे बहुत पसंद आई। इसके बाद जब मैं लंदन से मुंबई आया तो मैंने 'सिंह इज किंग देखी। जाहिरतौर पर मैंने अपने काम को कम्पेयर किया। तब मुझे पता चला कि निसंदेह इस साल के बेस्ट एक्टर 'गजनी' के लिए आमिर खान हैं।"
अक्षय ने बांधे थे आमिर की तारीफ़ के पुल
– अक्षय की बात सुन जहां सेट पर मौजूद ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, फराह खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स शॉक्ड थे। वहीं, अक्षय आमिर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे। अक्षय ने कहा था, "उस इंसान (आमिर खान) ने जो किया, वह पूरे डेडिकेशन के साथ किया। मैं इस अवॉर्ड को उनसे दूर नहीं रख सकता। मैं जानता हूं कि शायद यह लम्हा फिर कभी मेरी जिंदगी में नहीं आएगा। लेकिन मैं उस चीज को नहीं ले सकता, जो मेरे लिए है ही नहीं। मैं अपने चाहने वालों को नाराज नहीं करना चाहता। लेकिन मुझे आपके प्यार और सपोर्ट पर भरोसा है कि एक दिन फिर मेरी जिंदगी ऐसा मौका आ सकता है। सबका दिल से शुक्रिया। लेकिन आमिर यह आपके लिए है। आप इसे सही मायने में डिजर्व करते हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि आप आकर इस सम्मान को कबूल करें।" बता दें कि पिछले 9 साल में अक्षय एक नेशनल और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today