Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

चौ0 चंद्रमोहन पूर्व डिप्टी सीएम हरियाणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए*

0
164

पंचकूला न्यूज(7 फरवरी 2021)। हाल ही में हुए नगर निगम पंचकूला के चुनावों में वार्ड नं 16(चंडीकोटला,भीड़ घग्गर,चंडीमंदिर,नाडा, चौंकी) से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दयाल सिंह पूर्व सरपंच द्वारा चंडीकोटला में विशाल जनसभा का आयोजन करके मतदाताओं व वार्डवासियों द्वारा साथ व समर्थन के लिए धन्यवादी सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें सेकड़ो की संख्या में उनके समर्थक पहुंचे तो वही हरियाणा सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।दरअसल,

चौ चन्द्रमोहन ने कहा कि आने वाले समय मे सभी अन्य वार्डो में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं,मतदाताओं व निवासियों का आभार व्यक्त किया जाएगा।पंचकूला वासियों ने काफी मतदान कांग्रेस के पक्ष में किया है जिससे पार्टी को धरातल पर मजबूती मिली है।इन धन्यवाद कार्यक्रमो से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा तो वही आगामी चुनावों में भी पार्टी के पक्ष में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

पंचकूला नगर निगम के सभी वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।विजय बंसल ने कांग्रेस हाईकमान व चन्द्रमोहन जी से विचार विमर्श करके यह कार्यक्रम शुरू किए है जिससे धरातल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी व आने वाले समय मे सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि पूर्व सरपंच दयाल सिंह ने मत हासिल करके एक बेहतर परिणाम पार्टी के पक्ष में लेकर आए।इसके साथ ही आगे भी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए धन्यवाद सम्मेलन के माध्यम से पार्टी को मजबूती मिलेगी।इलाके में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

दयाल सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद वार्डवासियों व समर्थकों ने कहा कि चाहे वह चुनाव हारे परन्तु उनका काफी साथ लोगो ने दिया है।दयाल सिंह ने कहा कि वह निरन्तर जनसेवा करते रहेंगे और सभी समस्याओ के समाधान के लिए कार्य करते रहेंगे।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शर्मा,पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया,धनेंद्र वालिया,हेमन्त किगरं अच्छरू राम,बालक राम मुसाफिर,विनोद पूर्व पार्षद,दीपांशु बंसल एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर,,अमन दत्त शर्मा,ओम शुक्ला,जगमोहन भनोट,केएस नागरा,चतर सिंह समेत अन्य नेताओ ने सम्बोधित किया तो बैठक में सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।अच्छरू राम ने सभा का मंच संचालन किया।