चडीगढ़ के राजपाल मिढ्ढा हिमाचल में सम्मानित

0
294

चडीगढ़ के राजपाल मिढ्ढा हिमाचल में सम्मानित
इक्कसवीं सदी एनवायरो इजिंनियरस प्राईवेट लिमिटड के एम. डी. श्रीमान राजपाल मिढ्ढा को हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण और उद्योगिक तरक्की में उन्के सराहनीय योगदान के लिए ‘ हिमाचल रत्न सम्मान’ से नवाजा गया. यह एक ऐसी कंपनी है जो प्रयोग में न आने वाले पानी और वस्तुओं का सही इस्तमाल करने में अग्रणी है। इस कंपनी का उद्देशय और सपना हर तरफ प्रदूषण रहित वातावरण का निर्माण करना है।हिमाचल प्रदेश के मुख्य मत्रीं जय राज ठाकुर के साथ उनकी फोटो भी हुई।