चंडीगढ़ के व्यापारी वर्ग के हक में उतरे पवन बंसल
भाजपा नेता व्यापरियों के समर्थन में आने का करते हैं दिखावा ,फिर गवर्नर के नाम पर बनाते हैं बहाने
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने सेक्टर 7 , 26 ,नॉर्दन सेक्टरों व इंडस्ट्रियल एरिया में नीड बेस्ड चेंज की इजाजत के बजाय पिछले समय में 7 फ़ूड आउटलेट की सीलिंग के विरोध जारी किया बयान ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने बताया कि 1960 में सेक्टर 7 व 26 के शोरूम में पीछे कोर्टयार्ड बिल्डिंग मटेरियल व हार्डवेयर की स्टोरेज के लिये बने थे लेकिन आज स्थिति बिल्कुल अलग है और सेक्टर 7 और 26 के बैक कोर्टयार्ड फूड स्ट्रीट में तब्दील हो चुके हैं और इन कोर्टयार्ड को कवर करना नीड बेस्ट चेंज में शामिल होना चाहिए व इसको मंजूरी मिलनी चाहिए । बंसल का कहना है कि एक ओर प्रशासन कन्वर्जन पॉलिसीज ला रहा है ताकि शहर इज आफ डूइंग बिजनेस हो , नई इन्वेस्टमेंट आए व युवाओं को रोजगार मिले लेकिन दूसरी ओर चंडीगढ़ के मौजूदा ट्रेडर व व्यापारी प्रशासन की सख्त पालिसी के चलते शहर से पलायन कर रहे हैं , काफी हद तक तो पंचकूला व मोहाली में पलायन हो ही चुका है।
भाजपा के नेता व्यापारियों के समर्थन में तो आते हैं लेकिन गवर्नर के नाम पर बहाने तलाशते है , अगर गवर्नर भाजपा नेताओं की नहीं सुन रहा तो फिर तो क्या ही कह सकते हैं .. जब वोट मोदी जी ने अपने नाम पे माँगा है तो अब फिर उनको तंग भी तो मोदी जी की सरकार ही करेगी , यदि इरादा नेक हो तो शहर के व्यापारियों को बाहर का रास्ता देखने को मजबूर न होना पड़े । मोदी सरकार चंडीगढ़ के व्यापारीयों के लिये फेल साबित हुई है ।
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए बंसल ने कहा कि युवाओं को नौकरी का खुलेआम वादा करके भी सरकारी नौकरी के नाम पर मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया है बल्कि प्राइवेट सेक्टर में पॉलिसी में नीड बेस्ड चेंज को मंजूरी न देकर युवाओं को मिल रहे इन रोजगार अवसरों में भी रोड़े अटका रहा है, इन फ़ूड आउटलेट्स पर काम करने वाले हजारों स्टाफ़ व उनके लाखों परिवारों को भी सड़क पर ला दिया है ।
Pawan Bansal raised voice in support of the rights of traders in Northern Sector 7, 26, 10 & industrial area
Accuses BJP of merely showing support for traders, using excuses in the name of the governor.
Bansal opposed the sealing of seven food outlets in recent days ;instead of allowing need-based changes in Sector 7, 26, Northern sectors, and Industrial area. He highlighted the transformation of these areas into food streets and dire need to allow need based changes like Covering of back courtyard, which he believes should be included in need-based changes and approved.
He criticized the administration for not bringing conversion policies to promote business growth, new investments, and youth employment. He said that due to the strict policies of the current administration, traders and businessmen are leaving Chandigarh, causing an exodus to Panchkula and Mohali.
Bansal accused the BJP of superficially supporting traders but finding excuses in the name of the Governor, although he emphasized that the Governor is also part of the same system. He criticized the government’s failure to fulfill its promises of Govt jobs for the youth as promised and hindering youth employment opportunities in the private sector by not approving need-based changes in policies. He also highlighted that Sector 7 and 26 Food street provides employment to thousands of youth .