बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिग्विजय ने 99.2% अंक प्राप्त कर मोती राम स्कूल में टॉप किया
चण्डीगढ़ : मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल ने एक बार फिर से शैक्षणिक उत्कृष्टता में अपनी पहचान बनाई है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र दिग्विजय ने 99.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। उन्होंने गणित में पूर्ण 100 अंक हासिल किए।
दिग्विजय ने न केवल पढ़ाई में बल्कि विज्ञान क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने राज्य स्तर पर साइंस सेमिनार में पहला स्थान प्राप्त किया और मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में चण्डीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया, जहाँ उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता: संभावनाएं और चिंताएं विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया। उनकी वैज्ञानिक सोच और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण को विशेषज्ञों ने भी सराहा।
इसके साथ ही, दिग्विजय खेलों में भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अंडर-17 बालक वर्ग की इंटर-स्कूल वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में भी चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
दिग्विजय ने बताया कि उनकी यह उपलब्धियाँ मेहनत, समर्पण और शिक्षकों व माता-पिता के सहयोग का परिणाम हैं।
विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य ने सभी छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों व अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
++++++++++++++++++++++++++++
डीपीएस की 10वीं कक्षा के पारस महाजन ने 96.8% अंक हासिल किए
दिल्ली पब्लिक स्कूल के पारस महाजन ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 96.8% अंक हासिल किए हैं। पारस सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, खेल और अन्य गतिविधियों में भी देशभर में नाम कमा चुके हैं।
पारस एक नेशनल लेवल के टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेनिस में दो ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वैश में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। हाल ही में जनवरी 2025 में जम्मू-कश्मीर में हुए नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
पारस का कहना है कि वे संतुलन में विश्वास करते हैं। पढ़ाई, खेल और बाकी गतिविधियों ने उन्हें अलग-अलग तरीके से मजबूत बनाया है। वे हर दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।
उनकी सफलता का राज सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि प्रेरणा भी है। पारस अपने अनुशासन और मूल्यों का श्रेय अपने पिता को देते हैं, जो एक सम्मानित पत्रकार हैं।
+++++++++++++++++++++++++
मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की कक्षा बारहवीं मानविकी संकाय में तान्या सेठी ने 96% अंक प्राप्त किए हैं।
++++++++++++++++++++++
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 डी की सरबजोत सिद्धू ने दसवीं की परीक्षा में 93.6 परसेंट हासिल कर के स्कूल में टॉप किया। सर्वजोत सिद्धू न केवल पढ़ाई बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ जनसेवा एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
कला उत्सव में गत वर्ष स्टेट लेवल में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करना व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की तरफ से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन में गतका में कला प्रदर्शन करना भी शामिल है।
++++++++++++++++++++++
जीएमएसएसएस, सेक्टर 33 की 10वीं कक्षा के छात्र सक्षम मित्तल ने 94.6% अंक हासिल करके स्कूल में टॉप किया है।
++++++++++++++++++++++
मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21, चण्डीगढ़ की दसवीं कक्षा की छात्रा अर्पिता यादव ने 96.6% अंक हासिल किए
++++++++++++++++++++++ हैं।
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, पंचकूला की छात्रा समृद्धि शर्मा ने 96.4% अंक हासिल किए हैं।