घने कोहरे की कारण पेड़ से टकराई कार:पति-पत्नी की मौत,बाल-बाल बचा बेटा

0
367

साहनेवाल/कोहाड़ा: गांव भूखड़ी कलां के नजदीक गहरे कोहरे के चलते संतुलन गंवाने की वजह से हुए एक दर्दनाक हादसे में आल्टो कार सवार एक पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनका 16 वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी रामगढ़ की पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने बताया कि गांव चौंता का रहने वाला सुखजीत सिंह अपनी पत्नी सुखविंदर कौर के साथ 10वीं कक्षा में पढ़ते अपने बेटे 16 वर्षीय हरमनजोत सिंह को लेकर उसके स्कूल खासी कलां में आल्टो कार में जा रहे थे। ओवर स्पीड होने और कोहरे की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया और उनकी कार गांव भूखड़ी कलां के पास एक बंद कॉलेज के नजदीक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में सुखविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखजीत सिंह ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। उनके बेटे हरमनजोत को कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने बचा लिया। पुलिस ने मृतक के चाचा गुरनाम सिंह से बयान पर धारा 174 की  कार्रवाई की है।