Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

ग्रोवर बोले- 16 तारीख की शाम तक कोई कमी नहीं आने दूंगा; बंदूक, गनमैन, पैसा… जो चाहिए, सब दूंगा

0
183

रोहतक | नगर निगम में शामिल रोहतक के गांव पहरावर की जनसभा में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का दिया बयान चर्चा का विषय बन गया है। मंत्री ने जोश में आकर लोगों से कहा, ‘16 तारीख की शाम तक जो चीज भी चाहिए, कोई कमी नहीं आने दूंगा। हथियार चाहिए, बंदूक चाहिए, गनमैन चाहिए, पैसा चाहिए… और कुछ चाहिए… सब देने को तैयार हूं। इसे लेकर पूर्व सीएम हुड्‌डा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सीताराम सचदेवा ने चुनाव आयोग व एसपी को लिखित शिकायत देकर मंत्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने व आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी गई है।

<img src=\"images/bulletblack.png\"कांग्रेस समर्थित मेयर प्रत्याशी ने की भड़काऊ भाषण देने की शिकायत

बाद में दी सफाई- लोगों ने सुरक्षा की मांग उठाई, इसलिए ऐसा बोला

<img src=\"images/p2.png\" ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग दबंगई दिखाते हैं। उन्होंने सुरक्षा का मुद्दा उठाया था, इस वजह से मैंने ऐसा बोला। पार्टी की प्रत्याशी महिला हैं। गरीब परिवार से हैं। मैंने मंच से कहा कि वे झांसी की रानी हैं। बहादुर बेटी हैं। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हथियार से मतलब- सरकारी सुरक्षा उपलब्ध कराना, पैसे का मतलब- चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद देना था, ताकि अपना चुनाव लड़ सके। मैंने साफ-साफ कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। बेझिझक मतदान करें। क्या ऐसा कहना गलत है? 4 सेकंड की वीडियो के बजाय पूरा भाषण सुनें, सब स्पष्ट हो जाएगा।’ -मनीष ग्रोवर, सहकारिता मंत्री

<img src=\"images/p2.png\"शिवाजी कॉलोनी थाने में मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के खिलाफ शिकायत मिली है। सीताराम सचदेवा के चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सचदेवा के बयान पर रपट दर्ज कर ली है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई होगी।\’ -शमशेर सिंह, पुलिस प्रवक्ता, रोहतक

<img src=\"images/p2.png\" हम ग्रोवर के आभारी हैं। वे पांचों जिलों में जाकर ऐसी बयानबाजी करें। जिससे हमारे उम्मीदवारों की जीत आसान हो जाएगी। -अभय चौटाला, इनेलो नेता

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rohtak News – grover said i will not let any shortfall till the evening of 16 gun gunman money all i want to do