बॉलीवुड डेस्क. ग्रेजुएशन कंप्लीट किए बिना बॉलीवुड में एंट्री लेने का करीना कपूर को काफी दुख है। करीना ने अपने रेडियो शो वॉटवुमन वॉन्ट में इसका खुलासा किया। शो में करीना ने कहा कि मुझकोहमेशा ये लगता है कि मुझे अपना करियर थोड़ा लेट स्टार्ट करना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बहुत ही क्विक डिसीजन लिया और 17 साल की उम्र में ही शूटिंग शुरू कर दी, लेकिनअब लगता है कि मुझे और पढ़ाई करनी चाहिए थी।
तैमूर की जो मर्जी होगी, वही करेगा:शो में करीना ने कहा कि आज के दौर में एजुकेशन बहुत जरूरी है। कम से कम मेरे पास डिग्री तो होनी ही चाहिए थी। इसके बाद ही मुझे एक्टिंग वगैरह करना था। उन्होंने कहा कि अब मुझे ये सब बातें समझ आती हैं। मैं तैमूर को पहले उसकी पढ़ाई पूरी करवाऊंगी। इसके बाद उसकी जो मर्जी होगी वह करेगा।
सैफ की फैमिली है काफी एजुकेटेड:करीना ने कहा कि सैफ की फैमिली और फ्रेंड्स काफी ज्यादा एजुकेटेड हैं। ज्यादातर ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और विनचेस्टर में पढ़े हैं। सैफ एकेडेमिक्स को लेकर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने सारा और इब्राहिम की पढ़ाई का ध्यान रखा और अब वे तैमूर का भी ऐसे ही ध्यान रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं उस परिवार से आती हूं जो फिल्मों में ज्यादा एक्टिव रहा। लेकिनअब मुझे लगता है लाइफ में इससे ज्यादा भी काफी कुछ है। अब मैं ट्रैवल करती हूं, अलग-अलग लोगों से मिलती हूं और नई चीजें सीखती हूं। मैं चाहती हूं ये सब मेरा बच्चा भी सीखे।
तैमूर का बर्थडे मनाकर आई हैंवापस:करीनाऔर सैफ हाल ही में तैमूर का दूसरा बर्थडे (20 दिसंबर) मनाकर इंडिया वापस लौटे हैं। इन्होंने तैमूर का दूसरा बर्थडे दक्षिण अफ्रीका में मनाया था।गौरतलब है कि करीना ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से 2 साल तक कॉमर्स की भी पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने हार्वर्डमें 3 महीने के माइक्रो कम्प्यूटर समर कोर्स में भी एडमिशन लिया था लेकिन किन्हीं कारणों से बीच में ही छोड़ दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today