गुलाब और गेंदे के फूलों के साथ होली खेली
चण्डीगढ़ : टिहरी गढ़वाल विकास परिषद ने गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गुलाब और गेंदे के फूलों के साथ होली खेली गई। इस कार्यक्रम का आयोजन परिषद के महिला प्रकोष्ठ की ओर से किया गया था जिसमें उत्तराखंड की मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिषद के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से परिषद होली मिलन समारोह का आयोजन करता आ रहा है जिसमें इसी प्रकार पुष्प वर्षा के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने सभी को प्रेम से भाईचारे के साथ आपस में मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाने का संदेश दिया।