- अब तक 5 बार गेंद लगने के बाद भी बेल्स नहीं गिरी
- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी बेल्स नहीं गिरी थी
लंदन. रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा ओवर चल रहा था। बुमराह की गेंद ने वॉर्नर के बल्ले का भीतरी किनारा लिया और विकेट को छूते हुए पीछे निकल गई। स्टंप्स की बेल्स यानी गिल्लियां हल्की सी हिलीं तो, मगर गिरी नहीं और क्रिकेट के नियम के मुताबिक आउट होने के लिए गिल्लियों का गिरना जरूरी होता है। अब तक 14 मैचों में ये 5वां मौका है, जब किसी गेंदबाज की गेंद विकेटों पर तो लगीं, मगर गिल्लियां ना गिरने के कारण बल्लेबाज आउट नहीं हुआ।
क्यों हो रहा है: लाइट वाले स्टंप्स भारी, गिल्लियां गिराने में मुश्किल हो रही
वर्ल्ड कप में जिंग बेल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके भीतर फ्लैशिंग लाइट्स लगी हैं। कहा जा रहा है कि इस वजह से ही गिल्लियों का वजन ज्यादा हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा था- ‘नए स्टंप्स के साथ गिल्लियां कुछ ज्यादा भारी हो गई हैं।’ यह भी कहा जा रहा है कि स्टंप्स के टॉप पर जिन होल्स में गिल्लियां फंसी रहती हैं, वे इस बार कुछ ज्यादा ही गहरे बना दिए गए हैं। इसीलिए गिल्लियां उनमें ही फंसी रह जाती हैं।
पहले विकेट पर ना कोटिंग थी, ना बेल्स में लाइट थी
पिछले काफी समय से स्टंप्स पर टूर्नामेंट और स्पॉन्सर के लोगो की कोटिंग लगाई जा रही है। इससे भी असर पड़ता है। 2000 के आस-पास तक कोटिंग और लोगो नहीं होते थे। ना ही बेल्स में लाइट्स।
आईसीसी का पक्ष: बेल्स का वजन तो सामान्य ही है
हालांकि आईसीसी इन गिल्लियों को समस्या नहीं मान रहा। उसका कहना है कि इनका वजन सामान्य गिल्लियों और तेज हवा वाले दिनों के लिए रखी जाने वाली वजनदार गिल्लियों के बीच का ही है।
ऐसे तो अच्छी गेंदों पर भी विकेट नहीं मिलेंगे: विराट
गिल्लियों में समस्या तो है। ऐसे तो अच्छी गेंदों पर भी विकेट नहीं मिलेंगे। स्टंप्स की कोटिंग में भी दिक्कत हो सकती है। एमएस ने तो स्टंप्स भी चेक किए कि कहीं ज्यादा अंदर तक ताे नहीं गड़े हैं। – विराट कोहली
जब-जब गिल्लियां नहीं गिरीं, हर बार बॉलिंग टीम जीती
बेल्स ना गिरना एक तरह से गेंदबाजी टीम के लिए गुडलक रहा। जब-जब गिल्लियां नहीं गिरीं, बॉलिंग टीम जीती। ऐसे 5 मौके रहे हैं…
गेंदबाज | बल्लेबाज | नतीजा |
आदिल रशीद | क्विंटन डी कॉक | इंग्लैंड जीता |
ट्रेंट बोल्ट | दिमुथ करुणारत्ने | न्यूजीलैंड जीता |
मिशेल स्टार्क | क्रिस गेल | ऑस्ट्रेलिया जीता |
बेन स्टोक्स | सैफुद्दीन | इंग्लैंड जीता |
जसप्रीत बुमराह | डेविड वॉर्नर | भारत जीता |