चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।गायक और गीतकार प्रतीक मान का नया गीत सूरमा आज चंडीगढ़ में तिलीज किया । म्यूजिक वी गरुवज ने दिया है। गीत को तनु उतरेजा और वरुण उतरेजा ने प्रोड्यूस किया है। गीत का फिल्मांकन बैंकाक और अन्य खूबसूरत स्थानों की लोकेशन पर वीडियो डायरेक्टर जैसी सैनी द्वारा शूट किया गया है। इस अवसर पर वरुण उतरेजा, गिद्धा कोच पाल सिंह, कर्ण बाजवा और पंकज शर्मा, कर्ण शेरसिंह संधू, जसप्रीत सिंह, सतकीरत सिंह और परविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतीक मान ने बताया कि उनका गीत सूरमा के जरिये सूरमा और सुरमा को गीत के जरिये पेश किया गया है कि एक लडक़ी की आंख में डाला हुआ सुरमा किस तरह से एक सूरमे को डांवाडोल कर देता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गीत संगीत का सफर धार्मिक गीत वड़ा साका से हुआ था। इसके बाद उनके अन्य गीत फोटोकापियां और पुत्त साडा को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। उन्होंने आगे बताया कि वो आने वाले समय में वही गीत गाएंगे और पेश करेंगे जो कि सपरिवार बैठ कर देखें या सुने जा सके। उन्होंने बताया कि यूं तो उन्होंने बचपन से ही गीत गुनगुनाने शुरू कर दिए थे। लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत उनके कॉलेज के समय से हुई है। प्रतीक मान अनुसार वो भांगड़े में कॉलेज कलर भी जीत चुके है। उन्हें पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वाद्य यंत्र हारमोनियम, चिमटा, ढोल, बघचु, अलगोजे और तुम्बी इत्यादि भी अच्छी तरह से बजाने आते है। वो हॉकी और भांगड़ा में प्रशिक्षित है और आगे भी इसका प्रशिक्षण दे रहे है। फिल्म जगत में भी कैरियर बनाने के बारे में प्रतीक ने बताया कि इस दिशा में निर्माता निर्देशकों से बातचीत चल रही है। पर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। वैसे भी अभी उनका पूरा ध्यान गायिकी की तरफ है। वो नाटको में भी हिस्सा ले चुके है। वो महिक दियाँ तँदा अकादमी के प्रधान भी रह चुके है और कई प्रोग्राम करवा भी चुके है। उन्होंने कई प्रोग्राम दिल खोल के बोल और विहड़ा विरसे दा में बतौर एंकर होस्ट कर चुके है।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020