Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

गाँव कादरपुर, गुरुग्राम में बने मोहनराम मन्दिर में रहने वाले बाबा की गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40 व थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुछ ही घन्टों में किया काबू।

0
246

गाँव कादरपुर, गुरुग्राम में बने मोहनराम मन्दिर में रहने वाले बाबा की गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40 व थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुछ ही घन्टों में किया काबू।

✍🏻 मन्दिर के पास आरोपी के ताऊ की बनी समाधि की तरफ बाबा द्वारा पेशाब करने व आपसी कहासुनी होने की रंजिश रखते हुए आरोपी ने सोते हुए बाबा पर दाव (तेजधार हथियार) से वार करके दिया था हत्या करने की वारदात को अन्जाम।

✍🏻 आरोपी द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किया गया 01 दाव (तेजधार हथियार) पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से किया गया बरामद।

▪️दिनांक 30.03.2022 को पुलिस थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम का पुलिस टीम को एक सूचना गांव कादरपुर में मोहनराम मंदिर में रहने वाले बाबा की गर्दन कटी होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

▪️प्राप्त सूचना पर थाना थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर और घटनास्थल पर SEEN OF CRIME, Finger Print Expert, Dog Squad व FSL की पुलिस टीमों को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण करावाया गया।
 इस दौरान मन्दिर परिसर में उपस्थित अजय पुत्र वेदराम निवासी गांव कादरपुर, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सुबह प्रतिदिन बाबा मोहन राम मंदिर मे पूजा करने के लिए आता है। दिनांक 30 मार्च 2022 को यह समय सुबह करीब 06.00 बजे मंदिर में आया था। मंदिर में रह रहे बाबा गोबिंददास उम्र करीब 90 साल बाबा बजरंगबली की मुर्ति वाले मन्दिर के सामने तख्त पर लाल रंग का कंबल ओढ़े हुए लेटे हुए थे। जब यह हर रोज पूजा के लिए आता था तो बाबा जी तख्त पर बैठे मिलते थे। इसने जब बाबा को कम्बल हटा कर देखा तो बाबा जी गोविंददास की गर्दन काटकर बाबा जी की हत्या की हुई थी। इसने मन्दिर में उपस्थित बाकी लोगों को, गांव को तथा पुलिस को सूचना दे दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने न जाने किस रंजिश को रखते हुए बाबा जी की हत्या की है।

▪️प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में धारा 302 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️ इस अभियोग में निरीक्षक दीपक, प्रबन्धक थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम व उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40 की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से, पुलिस तकनीकी व प्रणाली का प्रयोग करते हुए उपरोक्त अभियोग में मन्दिर के बाबा का गला काटकर उसकी हत्या करने की वारदात को अऩ्जाम देने वाले आरोपी को कल दिनांक 30.03.2022 को ही गाँव कादरपुर, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान चमन पुत्र स्व. जयवीर निवासी रतनपुर ढाणी, कादरपुर, गुरुग्राम, उम्र 20 वर्ष के रुप में हुई।

▪️आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके ताऊ के समाधी बाबा मोहनराम मन्दिर के पास है। दिनांक 29.03.2022 को यह अपने ताऊ की समाधि पर साफ-सफाई कर रहा था तो मन्दिर में रहने वाले बाबा गोविन्ददास इसके ताऊ की समाधि के पास उसकी तरफ पेशाब करने लगा तो इसने (आरोपी) बाबा (मृतक) द्वारा पेशाब करने पर इसने बाबा को टोका तो बाबा (मृतक) के साथ इसकी कहासुनी व गाली-गलौच हो गई। जिसकी रन्जिश रखते हुए यह दिनांक 29/30.03.2022 की रात को समय करीब 11 बजे रात को मन्दिर में गया और मन्दिर में रखे पेङ काटने के दाव (तेजधार हथियार) से बाबा की गर्दन पर (जब बाबा सो रहा था) वार किया और उसकी हत्या करने के बाद उसके कम्बल को उसपर डालकर वहां से भाग गया।

▪️आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रयोग किया गया 01 दाव (तेजधार हथियार) पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद किया गया है । आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।