Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

गऊशाला में काम करने वाले व पशु पकड़ ने वाले निगम कर्मचारियों को 3 महीने से तनख्वाह नहीं मिली शशिशकंर तिवारी के नेतृत्व मे किया भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

0
211

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 मे गऊशाला में काम करने वाले व पशु पकड़ने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को भाजपा शासित नगर निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदार आरआर इंटरप्राइजेज में काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को 3 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। इसके अलावा इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा तनख्वाह देने के एवज मे 7500 रूपए प्रति व्यक्ति से मांगे जातें हैं एवं धमकाया जाता है कि जहां मर्जी मेरी शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। गौशाला मे काम करने वाले मजदूर नगर निगम कमिशनर, एडवाइजर, प्रशासक महोदय से भी प्रार्थना कर चुके हैं कि 3 महीने से तनख्वाह ना मिलने के कारण ये लोग भूखमरी के कगार पर है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सारी जगह से मायूस होकर इन मजदूरों नें आज नगर कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी के समक्ष अपनी सारी समस्याए रखी। इस पर तिवारी ने इन सभी के साथ भाजपा शासित निगम के खिलाफ गऊशाला में प्रदर्शन किया। इस मौके पर तिवारी ने कहा कि जबसे भाजपा नगर निगम में आई हैं तबसे निगम को कंगाल बना दिया है। कहीं मजदूर दिहाड़ीदारो को पैसे नही दिया जा रहा हैं तो कही पैसे ना उन्होनें के कारण शहर का विकास रुका हुआ है। फिर भी भाजपा की सांसद मेयर, पार्षद व नेता चंडीगड़ में झूठे विकास का ढोल पीट रहे है। तिवारी ने निगम कमिशनर केके यादव से मांग की है कि अति शीघ्र इन मज़दूरों को तनख्वाह दिलाई जाए और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।इस मौके पर काम करने वाले मजदूरों रविंदर सिंह, विजय, मेहोर सिंह, साबर अली, लखबीर सिंह, साहिल, संदीप, नवनीत, पप्पू, कृष्ण आदि ने बताया कि काम करते हुए हमे 15 साल से ज्यादा हो गए है लेकिन किसी ठेकेदार ने अलग से पैसे का डिमांड नही किया, लेकिन ये आरआर इंटरप्राइजेज के ये ठेकेदार हम लोगो से अलग से पैसे का डिमांड कर रहा है जो गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि हम लोग मेहनतकश मजदूर हैं जो गौबर उठाने व पशुओं को खिलाने से लेकर आवारा पशुओ को पकड़ने तक का काम करते है। तिवारी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मजदूरों को तनख्वाह नही मिली तो यह मजदूर परिवार समेत निगम कार्यलय के आगे मरणव्रत पर बैठेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।