Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

खालसा कॉलेज- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक व जनकल्याणकारी कायों में संलिप्त रही महिलाओं को प्रिंसीपल ने किया सम्मानित

0
278

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।मोहाली, फेस 3 ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां कॉलेज विद्यार्थियों ने नारी सशक्तिकरण के विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग, कॉलार्ज मेकिंग और रंगोली जैसी रोचक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया वहीं दूसरी ओर शहर में सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यो में संलिप्त रही महिलाओं को कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने जिनमें पंजाब पुलिस की डीएसपी (एनआरआई विंग हेड क्वाटर) दीपिंदर कौर व डीएसपी (82 बटालियन चंडीगढ़) मनदीप कौर, पंजाब हेल्थ व फैमली वेलफेयर की डायरेक्टर अवनीत कौर, जेनरेशन सेवियर एसोसियेशन, माहोली की प्रेसिडेंट ओपिन्दरप्रीत कौर व वाइस प्रेसिडेंट सुरजीत कौर,मोहाली की डिस्ट्रिक एम्पलॉयमैंट ऑफिसर हरप्रीत कौर बराड़, सुचेतक स्कूल ऑफ एक्टिंग की अनीता सबीश व स्कीन व लेजर क्लीनिक की डॉ मोनिका मित्तल उपस्थित थीं, को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जो कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे थे।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई पंजाब हेल्थ व फैमली वेलफेयर की डायरेक्टर अवनीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल व अन्य प्रतिष्ठित महिलायें भी उपस्थित थी। इस अवसर पर सभी सम्मानित महिलाओं ने समारोह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखे जिन्हें सभी ने सराहा।अपने संबोधन में कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने महिला दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं के बिना संसार की संरचना की कल्पना नही की जा सकती। नारियों में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान है। व्यवहारिक जगत में सभी क्षेेत्रों में उन्होंने कीर्तियां स्थापित की है। वे अपने अद्भुत साहस, परिश्रम और दूरदर्शी बुद्धिमता से अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने कहा कि सृष्टि के विकास में नारी की अहम् भूमिका रही है। उसके सम्मान के लिए समाज को संगठित होकर काम करना चाहिए।