न्यूजीलैंड के इस दौरे पर दूसरी बार भारत ने साहसपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया और टीम को बड़ी हार से बचा लिया। दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस शानदार जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ-साथ भारत की मजबूत बल्लेबाजी को भी जाता है। भारतीय टीम ने बेहद शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया।
-
पहले मैच के मुकाबले ऑकलैंड में गेंदबाजी ज्यादा आक्रामक रही। इस दौरान अच्छी स्विंग गेंदबाजी भी देखी गई। हालांकि, टी-20 क्रिकेट को मुख्य रूप से बल्लेबाजों का खेल माना जाता है।
-
इसी के साथ बल्लेबाजों के रन बनाने की गति पर लगाम लगाने का काम गेंदबाजों का होता है, जो बहुत जरूरी है। क्रुणाल पंड्या ने स्मार्ट गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट झटके।
-
उन्होंने कॉलिन मुनरो और केन विलियम्सन के महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय टीम की हार बचा ली। मेरे विचार से क्रुणाल एक सफल आलराउंडर है जो नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकता है।
-
रोहित शर्मा का भी योगदान बहुत अच्छा रहा। गेंदबाजी में खलील अहमद तथा बल्लेबाजी में विजय शंकर और ऋषभ पंत ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।