
दैनिक भास्कर
May 11, 2020, 07:06 AM IST
चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 700 पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में 24 नए केस आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 720 हो गई है। झज्जर में 9, सोनीपत में 5, भिवानी में 3, पंचकूला में 2, और फरीदाबाद, नूंह, कैथल, पलवल और चरखी दादरी में भी एक-एक केस सामने आया है। जबकि 11 वीं मौत फरीदाबाद में हुई है। जिले में कोरोना से तीसरी मौत है। फरीदाबाद की 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग हार गई।
इधर, राज्य में 7 और मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 300 हो गए हैं। राज्य में इस वक्त 409 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 403 मरीज पिछले 14 दिनों में ही सामने आए हैं। जबकि सोनीपत व पानीपत में दो-दो और पलवल, पंचकूला और यमुनानगर में एक-एक मरीज ठीक होकर घर लौटा है। बड़ी बात यह है कि प्रदेश में अब 56983 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 51046 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। रोहतक पीजीआई की सफाई कर्मी पॉजिटिव: प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआई में महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में काेरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
दिल्ली से आए जवान से शिक्षक समेत 3 संक्रमित
भिवानी | 7 मई को स्वास्थ्य विभाग ने विद्या नगर में 46 व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के रोहतक भेजे थे, जिनमें से एक परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची और 42 वर्षीय जेबीटी शिक्षक, उसकी 15 वर्षीय बेटी व 11 वर्षीय पुत्र को लेकर सिविल अस्पताल लेकर आई। तीनों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान इसकी पुष्टि की है। संक्रमण का शिकार हुए परिवार के पड़ोस में रहने वाले एक बीएसएफ जवान की दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। जवान कुछ दिन पहले भिवानी आया था। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग काॅलोनी में एक सप्ताह से सर्वे अभियान चलाए हुए है। अभी तक विभाग कालोनी में 685 घरों के 3046 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
चरखी दादरी: जम्मू से लौटा चालक संक्रमित
झोझूकलां निवासी टाटा 407 के चालक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह टमाटर की खेप लेकर जम्मू गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम पंजाब के खनोरी से रविवार को चरखी दादरी लेकर आई। उसे सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उसकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट आनी बाकी है। टाटा 407 में चालक के साथ जम्मू गए गाड़ी के मालिक के भी सैंपल लिए गए हैं।