Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

कैलाश खेर ने भारत की पहली ब्लॉग्स वायर सेवा लॉन्च की

0
213

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने स्पेक्ट्रम पीआर की एक नयी पहल – ब्लॉग्स वायर के लोगो का अनावरण किया। भारत में यह अपनी तरह की पहली डिजिटल जनसंचार सेवा है, जो कोविड महामारी के समय में कम लागत में सैकड़ों डिजिटल प्लेटफार्मों पर समाचार प्रकाशन की सुविधा उपलब्ध करायेगी। कैलाश खेर ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘नरविजय यादव एक अनुभवी पत्रकार हैं और मीडिया में उनका लंबा अनुभव रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका नया उद्यम – ब्लॉग्स वायर विविध ब्रांड, स्टार्टअप, पेशेवरों और व्यक्तियों के लिए डिजिटल प्रचार प्रसार की सुविधा प्रदान करेगा। मैं इसकी सफलता की कामना करता हूं। देश-विदेश की अनेक महत्वपूर्ण हस्तियों ने अपने-अपने वीडियो संदेशों के माध्यम से कंपनी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इनमें प्रमुख हैं- लद्दाख के बौद्ध गुरु भिक्खु संघसेना, यूके की मशहूर ट्रेवल टीवी प्रजेंटर एलेक्स ऑथवेट, कृष फिल्म एवं ऑफिस ऑफिस सीरियल-फेम बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे, न्यूयॉर्क (यूएसए) स्थित फिल्म निर्माता तिरलोक मलिक, तथा बेस्ट आरजे ऑफ इंडिया अवार्ड विजेता माईएफएम चंडीगढ़ की आरजे मीनाक्षी। इस बीच, मुंबई स्थित पीआर कंपनी एचएस कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड (एचएससी) ने डिजिटल परियोजनाओं के लिए स्पेक्ट्रम पीआर के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है, जिसके तहत ब्लॉग्स वायर द्वारा उनके ग्राहकों को डिजिटल कवरेज प्रदान किया जायेगा। ब्लॉग्स वायर ने पहले ही 200 से अधिक ब्लॉगर्स, डिजिटल पत्रकारों और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ नेटवर्क स्थापित किया है। कुछ माह में यह संख्या 600 हो जायेगी।स्पेक्ट्रम पीआर के संस्थापक व निदेशक, नरविजय यादव ने कहा, ‘स्पेक्टम पीआर की डिजिटल विंग लॉन्च करते हुए हमें अपार प्रसन्नता हो रही है। एचएससी के साथ रणनीतिक सहयोग हमें और मजबूत करेगा। इस डिजिटल पहल में, ब्लॉगर्स एलायंस हमारा कम्युनिटी पार्टनर रहेगा, जिसके पास कंटेंट क्रिएटर्स का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है। डॉ. अमित नागपाल, सह-संस्थापक व अध्यक्ष, ब्लॉगर्स एलायंस ने कहा, हमें ब्लॉग्स वायर का कम्युनिटी पार्टनर होने की खुशी है। यह वेंचर निश्चित रूप से जनसंपर्क के व्यवसाय में एक गेम चेंजर साबित होगा। एचएससी के संस्थापक हरीश शर्मा, ने दो प्रमुख प्रतिष्ठा प्रबंधन फर्मों के बीच सहयोग की घोषणा करते हुए कहा, स्पेक्ट्रम के साथ हमारे संबंध पहले से ही मजबूत रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमने उत्तरी भारत में बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पूरे किये हैं।शर्मा ने कहा, स्पेक्ट्रम एक प्रसिद्ध कंपनी है, जिसका 12 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है। अपने समय के प्रसिद्ध पत्रकार, नरविजय यादव ने 2008 में स्पेक्ट्रम पीआर की स्थापना की। सोशल मीडिया पर उनकी जबर्दस्त पकड़ है। ब्लॉग्स वायर उनके ही दिमाग की उपज है और कोविड युग में यह एक सही कदम है। मेरा मानना है कि 100 से अधिक डिजिटल प्लेटफार्मों पर छपना किसी ब्रांड या व्यक्ति के लिए एक बड़ी बात होगी। इसके प्रीमियम पैकेज में ब्लॉग के अलावा 50 प्रतिशत कवरेज समाचार पोर्टलों पर भी रहेगा।