Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

कैटरीना कैफ की तरह एक्टिंग में मुकाम बनाना चाहती हूं :इबादत भंडारी

0
261

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। चंडीगढ़ की इबादत भंडारी ने राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जीती कर अब स्पेन में इंटरनेशनल मुकाबले की ओर कदम बढ़ाये। इबादत भंडारी, ने बताया कि वह एक्टिंग में आगे जाना चाहती हैं । उनसे रोल मॉडल के बारे में पूछने पर बताया कि वह कैटरीना कैफ मेरी फैवरेट हैं। मै ंउनकी तरह मुकाम बनाना चाहती हूं । इबादत भंडारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) से फिल्म एवं प्रोडक्शन स्टडीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं, और जो राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं, ने अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता- ग्लोबल मिस वर्ल्ड वाइड में भारत का खिताब जीत लिया है। इबादत ने ग्लोबल मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 खिताब जीता है। प्रतियोगिता हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुई थी। इंटरनेशनल पेजेंट का आयोजन ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।18-वर्षीय किशोरी, इबादत भंडारी, जिन्हें ग्लोबल मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 घोषित किया गया है, ं मीडियाकर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।इस अवसर पर बोलते हुए, इबादत ने कहा, एक खिलाड़ी होने के नाते, मेरे लिए प्रतियोगिता बहुत कठिन नहीं रही। चूंकि मुझे सुबह जल्दी उठने और अनुशासित जीवन जीने की आदत है, यह प्रतियोगिता मेरे लिए आसान थी। मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार को जाता है, जो पहले दिन से ही मेरा मनोबल बढ़ाता रहा है। तैयारी के बारे में बात करते हुए, इबादत ने कहा, मेरी मां ने कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने में मेरी सहायता की, जिससे मुझे प्रतियोगिता के दौरान काफी मदद मिली। मैं हमेशा अपने माता-पिता से सलाह लेती हूं, जो मेरे लिए गुरु समान हैं और उनके मार्गदर्शन ने ही मेरे जीवन को आकार दिया है और आज मैं यहां तक पहुंच सकी हूं खुशी से भरी मां, श्रीमती श्वेता भंडारी ने कहा, मैं बहुत गर्वित और प्रसन्न हूं, न सिर्फ इसलिए कि इबादत ने पेजेंट जीता है, बल्कि इस तथ्य के कारण भी कि वह हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाली है। अगले साल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पेन में आयोजित होने जा रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘इबादत बचपन में बहुत शर्मीली हुआ करती थी और अंतर्मुखी होने के नाते उसके ज्यादा दोस्त नहीं थे। लेकिन जब उसने स्कूल में अपने कोच के निर्देशन में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया, तो उसके व्यक्तित्व में सुधार होना शुरू हुआ। उसके कोच ने उसके आत्मविश्वास को बढ़ा दिया। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी के जीवन में ऐसे महान लोग आए, जिनकी सलाह से इबादत आज आत्मविश्वास से भरपूर है। सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली सहित देश के 18 राज्यों में हुए, जहां हजारों की संख्या में कैंडीडेट पहुंची थीं। इनमें से केवल 26 फाइनलिस्ट को दिल्ली में ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। यह आयोजन ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुशील गोयल के निर्देशन में हुआ, जबकि एली शर्मा नेे शो का प्रबंधन किया। ग्रैंड फिनाले के निर्णायक मंडल में कई पेज 3 जूरी सदस्य और बॉलीवुड की हस्तियां शामिल थीं। चंडीगढ़ की इबादत भंडारी ने प्रतियोगिता जीतकर और ग्लोबल मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 बनकर सौंदर्य के साथ बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए सभी राउंड्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। मिस ग्लोबल इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 की विजेता, इबादत भंडारी 2020 में स्पेन में होने जा रही इंटरनेशनल पेजेंट के वल्र्ड फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।