नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार को सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा। अस्थाना ने हाईकोर्ट में घूसखोरी का केस रद्द करने के लिए अर्जी लगाई थी।सीबीआई निदेशक रहे आलोक वर्मा ने अस्थाना पर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने आरोप लगाए थे। वहीं, डीएसपी देवेंद्र कुमार और आरोपी बिचौलिए मनोज प्रसाद ने भी एफआईआर खारिज करने की अपील की है।
जस्टिस नाजमी वजीरी ने 20 दिसंबर 2018 को कई याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान सीबीआई, केंद्र सरकार, राकेश अस्थाना, डीएसपी देवेंद्र कुमार, आलोक वर्मा और संयुक्त निदेशक एके शर्मा के वकीलों ने पैरवी की थी।
हैदराबाद के व्यवसायी ने रिश्वत देने का आरोप लगाया था
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गुर्म ने भी अदालत में एक पक्ष के रूप में स्वीकार किए जाने को लेकर याचिका दायर की है। हैदराबाद के व्यवसायी सतीश बाबू सना की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। उसने एक मामले में राहत पाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया था। साथ ही मामले में सुनवाई के लिए एक याचिका दायर की थी। सतीश ने यह भी कहा था कि वह सीबीआई के साथ जांच में सहयोग करेगा।
सीबीआई के नंबर 2 अफसर अस्थाना पर 2 करोड़ की घूस लेने का आरोप
सीबीआई के नंबर 2 अफसर अस्थाना मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच कर रहे थे। इस दौरान हैदराबाद का सतीश बाबू सना भी घेरे में आया। एजेंसी 50 लाख के ट्रांजैक्शन के मामले में उसके खिलाफ जांच कर रही थी। सना ने सीबीआई चीफ को भेजी शिकायत में कहा कि अस्थाना ने इस मामले में क्लीन चिट देने के लिए 5 करोड़ मांगे थे। इनमें 3 करोड़ एडवांस और 2 करोड़ बाद में देने थे।
आरोपी बिचौलिएने अस्थाना पर लगाया 2 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप
इसी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी बिचौलिए मनोज प्रसाद ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया कि अस्थाना को 2 करोड़ रुपए की घूस दी थी। मनोज ने कहा कि उसने यह घूस कुरैशी की तरफ से दी थी। इसके बाद सीबीआई ने अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में अस्थाना की टीम में शामिल डीएसपी देवेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, अस्थाना ने 24 अगस्त को सीवीसी को पत्र लिखकर डायरेक्टर पर सना से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। कुरैशी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को आरोपों में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। सीबीआई भी उसके खिलाफ जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today