चंडीगढ़ ,कवियत्री संगीता शर्मा कुंद्रा द्वारा संपादित काव्य संग्रह “कई रंग जिंदगी के” का सेक्टर 38 में आज शायर शम्स तबरेजी़ और कविवर प्रेम विज द्वारा विमोचन किया गया । इस काव्य संग्रह में हिंदी पंजाबी और अंग्रेजी की कविताएं शामिल है ।इस अवसर पर काव्य संग्रह में सम्मिलित अनेक कवि और कवित्रियाँ उपस्थित थे ।पुस्तक के बारे में बोलते हुए शम्स तबरेजी ने कहा, “कई रंग जिंदगी के” त्रिभाषिय काव्य संग्रह एक जगह एकत्रित कई साहित्यिक विचारधाराओं को जानने और समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक की कविताएं जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को स्पर्श करती हैं ।प्रेम विज ने कविताओं के बारे में कहा कि इस पुस्तक की कविताएं गुलदस्ते में विभिन्न रंगों के फूलों की तरह है जो हमें सुख-दुख, खुशी- गम आदि के अनेक रंगों से अवगत कराती हैं ।कविवर विनोद कुमार शर्मा ने काव्य संग्रह की भरपूर सराहना की और सभी कवि कवित्रियों को मुबारकबाद दी ।इस अवसर पर शम्स तबरेजी़, प्रेम विज ,विनोद कुमार शर्मा, संगीता शर्मा कुंद्रा ,अश्वनी कुंद्रा , अर्चिता कुंद्रा, प्रज्ञा शारदा , रेणू अब्बी,चंद्रकला जैन ,हरविंदर कौर भंगु ,अर्चना शर्मा, जिया शर्मा, ज्ञान सेठ और रश्मि लहर ने भिन्न-भिन्न मुद्दों पर गजलें कविताएं प्रस्तुत कर माहौल को काव्यमय बना दिया ।
इस कार्यक्रम का संचालन संगीता शर्मा कुंद्रा ने किया।