कामकाजी महिलाओं के लिए खुले सरकारी छात्रावास के दरवाजे
-पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेंगे कमरे
-पहले पंजीकरण करवाएं, फिर होगी वेरिफिकेशन
गुरुग्राम 28 अक्टूबर, देश के किसी भी क्षेत्र से आकर गुरुग्राम में जॉब करने वाली महिलाओं के लिए सरकारी छात्रावास के दरवाजे खुले हुए हैं। रेनोवेशन के कार्य के बाद अब छात्रावास में पंजीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कामकाजी महिलाओं को कमरे अलॉट किए जाएंगे।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम सचिव श्याम सुंदर के मुताबिक रेडक्रॉस द्वारा संचालित कामकाजी महिला छात्रावास में बहुत कम दर पर रहने के लिए कमरों की व्यवस्था है। सिविल लाइन स्थित इस कामकाजी महिला छात्रावास में रह रही जो महिलाएं गुरुग्राम शहर में किसी भी जॉब में कार्यरत हैं और अकेली रहती हैं। ऐसी महिलाओं के रहने की सुविधा रेडक्रॉस द्वारा दी जा रही है। कामकाजी महिला छात्रावास का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद अब कुल 40 कमरे महिलाओं के रहने के लिए तैयार हैं, जिनमें कामकाजी महिला शेयरिंग या सिंगल भी रह सकती है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 8510878779 पर सम्पर्क करें।
छात्रावास की इंचार्ज अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रही कविता सरकार के मुताबिक आज के महंगाई के दौर में रेडक्रॉस का यह छात्रावास बहुत ही किफायती है। यहां रहकर महिलाएं काफी बचत कर सकती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी छात्रावास महफूज है। कोई भी महिला यहां रहना चाहती है, उसे पहले अपना पंजीकरण कार्यालय में आकर या ईमेल wwhostelggm84@gmail.com द्वारा कराना होगा तथा साथ ही कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद उनकी वेरिफिकेशन की जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद ही उन्हें कमरा अलॉट किया जाएगा। कामकाजी महिला आवास में कमरा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।