Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी की ‘खेती बचाओ यात्रा’

0
192

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर –

भाजपा सरकार के कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी की ‘खेती बचाओ यात्रा’ ने हरियाणा प्रदेश में प्रवेश किया। इस दौरान श्री राहुल गांधी जी का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। किसान, मजदूर और आढ़तियों ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ श्री राहुल गांधी जी की इस यात्रा को अपना समर्थन देने पहुंचे थे। यात्रा के दौरान पिहोवा और कुरुक्षेत्र की मंडियों में श्री राहुल गांधी जी ने लोगों को संबोधित किया। पिहोवा से कुरुक्षेत्र जाते समय उन्होंने पवित्र तीर्थ ज्योतिसर में पूजा-अर्चना की। पवित्र तीर्थ ज्योतिसर में ही श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है। उल्टा गरीबों पर एक के बाद एक कुल्हाड़ी मारी है, चोट पहुंचाई हैं। कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है, आप सभी को लाइन में खड़ा कर दिया गया था। आपकी जेब में से पैसे निकाले, आपने बैंक में डालें और फिर नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ कर दिया। फिर उसके बाद जीएसटी का ऐलान किया गया। यह हमारे व्यापारियों पर इस सरकार का आक्रमण था। आज तक व्यापारियों को जीएसटी के बारे में समझ नहीं आया है। मोदी ने सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाया है। सरकार के इन फैसलों से छोटे व्यापारी, उद्योग बर्बाद हो गए हैं। आपने देखा कि कोरोना महामारी में किस तरह से श्रमिक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे।

अब सरकार द्वारा किसानों पर आक्रमण बोला गया है। सरकार द्वारा कोरोना के समय यह कानून क्यों लाए गए? अगर यह कानून किसानों के हित में है तो आज किसान सड़कों पर क्यों हैं? प्रधानमंत्री मोदी यह जान लें कि यह हिंदुस्तान का किसान है, पीछे नहीं हटने वाला है। मंडियां खत्म होने से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि मंडी व्यवस्था को खत्म कर दिया जाए। इन काले कानूनों से किसानों की रक्षा का सिस्टम टूट जाएगा। नरेंद्र मोदी जी आज रास्ता साफ कर रहे हैं, नोटबंदी रास्ता साफ करने का तरीका था, जीएसटी रास्ता साफ करने का तरीका था और यह तीन काले कानून भी रास्ता साफ करने का तरीका हैं, किसके लिए अडानी और अंबानी के लिए। अडानी और अंबानी जी नरेंद्र।मोदी मार्केटिंग कर सकते हैं। किसान नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं, इसलिए नरेंद्र मोदी किसान का हक छीन रहे हैं और इन लोगों को दे रहे हैं। इन काले कानूनों से जो सामान आम आदमी को 10 रुपये में खरीदना पड़ता है, वही उसे 50 रुपये में खरीदना पड़ेगा। इसलिए हम यहां आए हैं और हम आपको आश्वासन देना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं। हम इन कानूनों का आपके साथ खड़े होकर विरोध करेंगे।

श्री राहुल गांधी जी ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश की जो अर्थव्यवस्था मजबूत की थी, उसे मोदी ने खत्म कर दिया है। हमने किसानों को फसल के सही दाम दिए, मजदूरों को मनरेगा दिया, सभी को न्याय दिया। हमारे समय चीन में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह हमारे देश के अंदर कदम डाल सके। आज पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसके अंदर किसी और देश की सेना आई और 1200 square किलोमीटर ले गई और कायर प्रधानमंत्री कहता है कि इस देश की जमीन किसी ने नहीं ली है। हिंदुस्तान की जमीन हड़पी गई है और यह प्रधानमंत्री अपने आप को देशभक्त कहता है। यह कैसा देशभक्त है?

हमारी सेना 15 मिनट भी नहीं लगाती, चाइना को उठाकर 100 किलोमीटर पीछे धकेल देती। यह प्रधानमंत्री देश की शक्ति नहीं समझता है। यह प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी इमेज को बचाता है। यह फोटो खिंचवाता है। आपने देखा होगा कि टनल खाली पड़ी है और यह हाथ हिलाता है। चाइना 4 महीने पहले अंदर आया। मैं देख रहा हूं कि यह कितना टाइम लगाता है चाइना को बाहर फेंकने में। मुझे लगता है कि जब तक यूपीए की सरकार नहीं आएगी तब तक चाइना अंदर बैठा रहेगा। यूपीए सरकार आते ही चाइना को बाहर फेंक दिया जाएगा।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज राहुल गांधी जी के समर्थन में जनसैलाब उमड़कर आया है। श्री राहुल गांधी जी के इंतजार में हरियाणा के लोग आंखें बिछाए बैठे थे। राहुल गांधी जी ने किसान, गरीब की पीड़ा को समझा है और इस सरकार ने जो जनविरोधी नीतियां बनाई हैं, उनके खिलाफ आवाज बुलंद की है। आज देश की अन्य विपक्षी पार्टियों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो मोदी जी की गलत नीतियों का विरोध करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी ही अकेले व्यक्ति हैं जो पूरी मजबूती से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा का किसान, मजदूर और आढ़ती इन काले कानूनों को नकार देगा। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो इन काले कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा। इस सरकार की यह साजिश है कि चंद लोगों के हाथों में किसान, मजदूर को बेच दिया जाए। हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार ने आज फिर एक घिनौनी हरकत की है। पहले हाथरस में श्री राहुल गांधी जी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी को जाने से रोका गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। आज फिर हरियाणा आगमन पर श्री राहुल गांधी जी को रोकने की कोशिश की गई है। इन धर्म के ठेकेदारों ने हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई एक दलित बेटी का अंतिम संस्कार परिवार की गैरमौजूदगी में आधी रात को कर दिया। देश की बेटी प्रियंका गांधी जी के साथ बदसलूकी की गई। यह देश इस भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगा। श्री राहुल गांधी जी ने जो बीड़ा उठाया है, देशवासियों की आवाज उठाने का, हम उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे देश के किसान आज संकट में हैं। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों के कारण आज किसान संकट में है। हमने कहा कि भाजपा सरकार तीन कानून लेकर आई है। आप चौथा कानून ले आओ कि कोई भी व्यक्ति, पूंजीपति किसान की फसल एमएसपी से कम में नहीं खरीदेगा। यदि कोई किसान की फसल एमएसपी से कम खरीदेगा तो उसके लिए सजा का प्रावधान कर दो। आज किसानों को उनकी फसल का एमएसपी नहीं मिल पा रहा है। श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाई गई यह आवाज दबने वाली नहीं है। मैं श्री राहुल गांधी जी को विश्वास दिलाता हूं कि आप जो इस यात्रा के लिए हरियाणा प्रदेश आए हो, हम इस संघर्ष में हर स्तर पर आपके साथ रहेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने, मनोहर लाल खट्टर ने, दुष्यंत चौटाला ने खेत और खलिहान पर हमला बोला है। आज रोजी और रोटी पर हमला बोला है। अगर मंडिया खत्म हो जाएंगी तो ना किसान बचेगा, ना कस्बे बचेंगे और ना शहर बचेंगे। दुष्यंत चौटाला यह कहकर सत्ता में आए थे कि मनोहर लाल खट्टर को यमुना पार करवाऊंगा और मनोहर लाल खट्टर जी यह कहकर सत्ता में आए थे कि दोनों भाइयों को जेल की सलाखों के पीछे बैठाउँगा। आज दोनों एक दूसरे के यार बन बैठे हैं और एक ऐसा बेजोड़ गठबंधन बनाया, जिस गठबंधन ने हरियाणा के अंदर किसान, मजदूर की जिंदगी पर हमला बोला है।

इस दौरान पूर्व विधानसभा स्पीकर हरमोहिंदर सिंह चड्ढा और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने भी लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल व विधायक किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना और धर्मपाल मालिक, AICC सचिव आशीष दुआ, विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद, पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ रघुवीर कादियान, सभी कांग्रेस विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और कुमारी सैलजा के राजनीतिक सचिव रामकिशन गुज्जर भी उपस्थित थे।