Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

कबड्‌डी के बाद क्रिकेट-कुश्ती में चमकेगी प्रदेश के खिलाड़ियों की किस्मत, बरसेगा धन

0
215

सोनीपत.खेल युवाओं की जिदंगी संवार रहा है। इससे शोहरत के साथ धन भी मिल रहा है। कबड्‌डी में हरियाणा का मोनू गोयत करोड़पति खिलाड़ी बना तो अब कुश्ती से लेकर क्रिकेट में म्हारे खिलाड़ी लखपति से लेकर करोड़पति बनने को तैयार हैं। क्रिकेट में जहां मंगलवार को प्रदेश के कई खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला होगा तो वहीं इस बार देरी से शुरू हो रहे प्रो कुश्ती लीग में खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला अगले सप्ताह होगा।

आईपीएल में हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर :
युजवेंद्र चहल की तरह प्रदेश के 6 और खिलाड़ी आईपीएल खेलने को तैयार हैं। इसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम में रहे सोनीपत के हिमांशु राणा समेत तरकेश बाली, अजीत चंदेल, रवि बल्हारा, आशीष हुड्‌डा एवं शुभम सिंह रोहिला पर जयपुर में होने वाली नीलामी में बोली लगेगी।

इसके बाद होगी प्रो कुश्ती लीग की नीलामी :
आईपीएल के बाद प्रो कुश्ती लीग की नीलामी की तिथि की घोषणा बुधवार को होगी। इसका चौथा सीजन 14 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के पहलवान शामिल होंगे। लीग में भारत के सभी स्टार पहलवान शामिल होते हैं। कुश्ती लीग के मुकाबले सिर्फ फ्री स्टाइल एवं महिला वर्ग में ही आयाेजित किए जाएंगे। जिसमें पुरुष वर्ग में 57 किग्रा भार वर्ग और 65, 74, 92 व 125 किग्रा वर्ग के पहलवान शामिल किए जाएंगे। महिलाओं के वर्ग में 53 किग्रा वर्ग और 57, 62, 72, 76 किग्रा वर्ग में शामिल है।

बजरंग और विनेश पर रहेंगी सबकीं निगाहें :
कुश्ती लीग में दुनिया के नंबर एक पहलवान सोनीपत के बजरंग पुनिया एवं गोल्डन गर्ल विनेश फौगाट सबके आकर्षण का केन्द्र होंगे। उनके अतिरिक्त अमित धनखड़, जितेंद्र कुमार, मौसम खत्री, पूजा ढांडा, साक्षी मलिक, रितू फोगाट, किरन पर भी विशेष निगाह रहेगी। हालांकि इसमें भारत समेत दुनिया के कई ओलंपिक एवं एशियन व राष्ट्रमंडल चैंपियन भी हिस्सा लेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

6 players from Haryana to join IPL auction