चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर 38 सी और38 डी की ग्रीन बेल्ट में बने नए ओपन जिम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के कर कमलों द्वारा हुआ | इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम कौशिक, पूर्व मेयर और वर्तमान में मनोनीत पार्षद कमला शर्मा, पूर्व मेयर और वार्ड के पार्षद अरुण सूद, मंडल अध्यक्ष सतपाल सेठी, कृष्ण कान्त, राखी, नेहा अरोड़ा औरभारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे |
गौरतलब है कि इस ओपन जिम के उद्घाटन समारोह के उपरान्त संजय टंडन ने स्थानीय बुजुर्गों औरयुवाओं के साथ इस जिम में लगी मशीनों को चला कर देखा | उन्होंने इसके लिए सभी लोगों को शुभकामना प्रदान की | उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम की जरूरत है ताकि हमारा शरीर रोगमुक्त रहे | आजप्रतिस्पधा के युग में कई लोग मानसिक तनाव में रहते हैं | वे अपने शरीर के लिए उचित समय भी नहीं देते | जिसके परिणाम स्वरूप वे लोग कम आयु में भयंकर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं | ऐसे में उन लोगों के तनाव को कम करने केलिए उनके घरों के समीप बनी ग्रीन बेल्ट के अन्दर स्थानीय पार्षद अधिक से अधिक जिम बनवा रहे हैं | इस से एक और तो युवा शक्ति को निशुल्क जिम मिल जाता है और वहीँ दूसरी और आयु के हिसाब से बुजुर्गों के लिए भी कसरत के लिए कोई न कोई मशीन को स्थापित किया गया है | अब हर कोई व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी वहां जाकर व्यायामकरके अपने जीवन को तनाव मुक्त और हृष्ट पुष्ट रख पायेगा | इन नए जिम के लिए उन्होंने स्थानीय लोगों को भी बधाई प्रदान की |