- रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट में 132.25 की औसत से 529 रन बनाए
- उन्होंने इससे पहले तीसरे से छठे स्थान पर 27 मैच में 29.62 की औसत से 1585 रन बनाए थे
Dainik Bhaskar
Oct 21, 2019, 07:22 AM IST
खेल डेस्क. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में 212 रन की पारी खेली। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। रोहित इस सीरीज में पहली बार ओपनर के तौर पर उतरे। उन्होंने विशाखापट्टनम में 176 और 127 रन की पारी खेली। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में 14 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक चार पारियों में कुल 529 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 132.25 का रहा।
रोहित ने इससे पहले तीसरे से छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 27 मैच में 1585 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 29.62 का रहा। उन्होंने तीन बार 100 से ज्यादा रन बनाए थे। इस तरह रोहित ने ओपनिंग करते हुए करियर के 25% रन बनाए हैं।
अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल ने टीम के लिए ओपनिंग की थी। राहुल के नाकाम होने के बाद नए ओपनर को टीम में लाने की बात की गई थी। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रोहित को बतौर ओपनर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शामिल करने की बात कही। रोहित ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए चार पारियों में तीन शतक लगा दिए।
रोहित वनडे की तरह ही पारी को आगे बढ़ाते हैं: संजय बांगड़
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने रोहित की बल्लेबाजी को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात की। उन्होंने कहा, ‘रोहित ने ओपनर के तौर पर तीनों शतक अलग-अलग परिस्थितियों में लगाए हैं। पहला शतक पहली बार ओपनिंग करते हुए लगाया। दूसरा शतक कठिन परिस्थितियों में लगाया। इसके बाद रांची में तीन विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने संभलकर खेला। बाहर की गेंद को जाने दिया। वे वनडे की तरह ही खेल रहे हैं। पारी की शुरुआत आराम से करते हैं। इसके बाद स्पिनर्स पर ज्यादा स्ट्रोक लगाते हैं। उन्होंने मध्यक्रम के ऊपर से दवाब हटा दिया है।’
घरेलू मैदान पर रोहित ब्रैडमैन से भी आगे
रोहित ने घरेलू मैदान पर 18 पारियों में 1298 रन बनाए। इस दौरान छह शतक और पांच अर्धशतक लगाए। घरेलू मैदान पर रोहित का औसत 99.84 का है। पिछली 9 पारियों में उन्होंने 82*, 51*, 102*, 65, 50*, 176, 127, 14 और 212 रन बनाए। घरेलू मैदान पर 10 से ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में रोहित का औसत सबसे अच्छा है। वे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से भी आगे हैं। ब्रैडमैन ने घर में 98.22 की औसत से रन बनाए थे।
रोहित ने वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे
रोहित की बल्लेबाजी में निरंतरता को लेकर कई बार सवाल उठाए गए थे। इस साल हुए वनडे वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को ऐसा रोहित शर्मा मिला, जिसने टिककर खेलना शुरू किया। रोहित ने वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए। उन्होंने बड़ी पारी खेलने की बजाए लंबी पारियां खेलीं। वे 35-40 ओवर तक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इसी फॉर्म को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रखा। वे टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खड़ उतरे।