चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। आज एसबीआई एसएमई शाखा, सेक्ट्र 8 सी, चंडीगढ़ के नवीकृत परिसर का मनोज परिदा, यूटी प्रशासक के सलाहकार ने राणा आशुतोष कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ मंडल तथा सुरेन्द्र राणा, महाप्रबंधक, नेटवर्क-2 चंडीगढ़ की उपस्थितमें उद्घाटन किया.(उद्घाटन समारोह में बैंक के महत्त्वपूर्ण ग्राहकों के अलावा ललित मोहन, उप महाप्रबंधक, पंचकूला तथा श्री रणबीर सिंह ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक, एसएमई शाखा उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्यं अतिथि को सरकार की ओर से प्रायोजित अन्यख योजनाओं के अलावा एमएसएमई क्षेत्र में एसबीआई द्वारा किए जा रहे योगदान तथा प्रयासों से अवगत करवाया गया. मीडिया एवं ग्राहकों को एसबीआई की एसएमई शाखा जैसी विशेषीकृत शाखाओं की कार्यपद्धति के बारे में भी बताया गया.यह शाखा जुलाई 2007 से चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के एमएसएमई ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है. भारतीय अर्थव्यथा के विकास से जुड़ी मैन्यु्फैक्चवरिंग (टेक्सढटाइल्सट, फार्मास्यूदटिकल्सख, केमिकल्स आदि), ट्रेडिंग (कार डीलर्स, ज्वैलर्स आदि) तथा सेवा क्षेत्र ( होटल, भू-संपदा आदि) से संबंधित एमएसएमई उद्योगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में यह शाखा मददगार रही है. ग्राहकों की विभिन्नद आवश्यधकताओं को पूरा करने के लिए शाखा में रिलेशनशिप प्रबंधक कार्यरत हैं. अंतरराष्ट्री य बैंकिंग एवं एसएमई सेवाएं प्रदान करने के लिए यह शाखा अग्रणी रही है।