Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

एम एस एंटरटेनमेंट की भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता में सजे ग्लैमर के रंग, मिस इंडिया और मिसेज इंडिया 2025 को मिला ताज

0
7

एम एस एंटरटेनमेंट की भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता में सजे ग्लैमर के रंग, मिस इंडिया और मिसेज इंडिया 2025 को मिला ताज

जीरकपुर, 22 अप्रैल
एम एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित एक भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता में देशभर से आई सुंदरियों और प्रतिभाशाली महिलाओं ने मंच पर न सिर्फ अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा, बल्कि आत्मविश्वास, कला और भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया और इवेंट को यादगार बनाया।

इस विशेष अवसर पर मिस इंडिया 2025 का खिताब स्नेहा ने अपने नाम किया, जबकि मिसेज इंडिया 2025 की विजेता प्रतिभा प्रमोद रहीं। दोनों विजेताओं को मंच पर सम्मानपूर्वक ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता की निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक मंडल में शामिल रहीं दिव्यांगना मेहता, नम्रता सिंघल और हरप्रीत कौर टानिया, जिन्होंने हर प्रतिभागी का मूल्यांकन उनके व्यक्तित्व, प्रस्तुति और आत्मविश्वास के आधार पर किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई विशिष्ट और प्रसिद्ध हस्तियाँ भी मौजूद रहीं। इस भव्य आयोजन में हरमन टांक को ब्रांड एंबेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया था, वहीं पूर्व क्राउन होल्डर अर्चना राणा की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम.के. भाटिया ने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया, जबकि सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में प्रसिद्ध गायक Rex CR ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से रंग भर दिए।

इसके अलावा विशेष अतिथियों की सूची में मोनिका बिडला, लवप्रीत कौर, शिवांगी, रिद्धिमा कपूर, अर्चना सिंह और त्रप्ति झा जैसी जानी-मानी हस्तियाँ शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई को-फाउंडर दिशा भटनागर और को-ऑर्गनाइज़र शिवानी कौल ने, वहीं, इवेंट पार्टनर के रूप में गरिमा कटियार, भक्ति दुबे, दीपमाला जैन और अवतार सिंह ने इस आयोजन को सशक्त समर्थन प्रदान किया।

सौंदर्य और फैशन के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले मेकअप आर्टिस्ट्स में निशा (शेहनाज़ सैलून), मुस्कान, आशी, रंजना, आराध्या, जसबीर कौर और तानिया संधू (स्टाइलो मेकओवर) शामिल रहीं। फैशन डिजाइनिंग की जिम्मेदारी चंदरमुन्नी एवं हीरामुन्नी, आशु अरोड़ा, अफिया बुटीक, धागा कल्चर और जसविंदर कौर ने बखूबी निभाई।

मीडिया कवरेज की कमान संभाली लक्की, पीएस मीठा और संदीप सैनी ने, जिन्होंने इस पूरे आयोजन को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया।

इस आयोजन के पीछे मुख्य सूत्रधार रहे एम एस एंटरटेनमेंट के सीईओ और संस्थापक मीत संधू एवं शिवानी, जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम न सिर्फ सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचा, बल्कि समाज में महिलाओं के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को भी एक नई दिशा देने का कार्य किया। मीत संधू ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रेरणादायक आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा।