नई दिल्ली/चंडीगढ़.एमपी में कमलनाथ को सीएम बनाने पर दिल्ली से पंजाब तक विरोध शुरू हो गया। आप विधायक व वकील एचएस फूलका ने कहा कि कमलनाथ पर भले ही कार्रवाई न हुई हो, लेकिन कई गवाह बताते हैं कि उस पर राकबगंज के पास की भीड़ को वह उकसा रहे थे। वहीं, सुखपाल खैहरा ने कहा सीएम कैप्टन कमलनाथ पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें। वहीं, आप नेता हरपाल सिंह चीमा बोले, नानावटी कमीशन समेत दो न्यायिक जांच में कमलनाथ की भागीदारी सबूतों समेत सामने आई है।
कांग्रेस सिखों के कातिलों को इनाम दे रही है। कमलनाथ पर भीड़ को उकसाकर आगजनी करवाने व दो सिखों को जिंदा जलाने का आरोप है। उन्हें सीएम बनाने का हम विरोध करेंगे। कानूनी विकल्प पर विचार करेंगे, एफआईआर करवाने के लिए गृह मंत्री को भी पत्र लिखा था। –मनजिंदर सिंह सिरसा,महासचिव, डीएसजीएमसी
कांग्रेस ने हमेशा ही सिखों पर जुल्म किए हैं। सिख कत्लेआम के दोषियों की हमेशा ही पीठ थपथपाते हुए उन्हें अहम पदों से नवाजा है। कमलनाथ को सीएम बनाने से कांग्रेस की सिख विरोधी सोच साबित होती है। कांग्रेस को सिखों के रोष का सामना करना पड़ेगा।-गोबिंद सिंह लौंगोवाल, प्रधान, एसजीपीसी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today