Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

एनजीओ लगाएगी इंडियन आर्मी के लिए रक्तदान शिविर

0
200

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। एक रक्तदान शिविर शौर्य ब्लड कनेक्ट विद इंडियन आर्मीका आयोजन एक सिटी के एनजीओ आई एम स्टिल ह्यूमन (आई ए एस एच) द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पीसीएल गेटवे और डीएलएफ डीटी माल के सहयोग से भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए किया जाएगा।इस कैंप के बारे में आईएम स्टिल ह्यूमन और शौर्य कैंपेन के फाउंडर विवेक मेहरा ने चंडीगढ़़ प्रेस क्लब में जानकारी दी। उनके साथ इस मौके पर जगजीत सिंह माझा , एमडी, पीसीएल गेटवे और फिलेंथ्रोपिस्ट , कर्नल (रिटा.) जरनैल सिंह , डिपुटी डायरेक्ट, डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर पंजाब भी थे। इस मौके पर डीएलएफ सिटी सेंटर के माल हेड सिदार्थ प्रकाश भी मौजूद थे। विवेक मेहरा ने बताया कि शौर्य ब्लड कनेक्ट का आयोजन इंडियन आर्मी के साथ डीएलएफ सिटी सेंटर माल आईटी पार्क चंडीगढ़ में 24 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इस रक्तदान शिविर का आयोजन वेस्टर्न कमांड के कमांड हास्पिटल, चंडीमंदिर की टीम करेगी। इस दौरान एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस सेशन में वेस्टर्न कमांड के पूर्व जीओसी इन सी लेफ्टीनेंट जनरल (रिटा.) के जे सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, और वीरांगनाश्री अवार्डी लिली बावा भाग लेंगे। लिली बावा दिवंगत लेफ्टीनेंट कर्नल आईबीएस बावा एमवीसी की पत्नी और एक गैलेंट्री अवार्ड विजेता आर्मी अधिकारी की मां हैं। इस मोटिवेशनल सेशन का आय़ोजन 24 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे से किया जाएगा।इस मौके पर विवेक मेहरा ने कहा कि रक्तदान शिविर एक छोटा सा प्रयास है जिससे कि भारतीय सेना के लिए कुछ योगदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन जवानों ने अपने जीवन को देश को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह बड़ा मौका है जिससे कि अपने भाइयों के साथ ब्लड बांड बनाएं। इस कैंप के दौरान एकत्रित रक्त का प्रयोग भारतीय जवानों, वेटरन और उनके डिपेंडेंट के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूं तो सरकार भारतीय सेनाओं के कल्याण के लिए कई प्रयास करती है पर हमारी भी ड्यूटी है कि हम सेनाओं के लिए कंट्रीब्यूशन करें।इस मौके पर पीसीएल गेटवे के एमडी जगजीत सिंह माझा ने कहा कि हम इस रक्तदान शिविर को अपनी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलटी के अंतर्गत सपोर्ट कर रहे हैं। यह कैंप अपने देश के रियल हीरो को कुछ देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है।डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर पंजाब के डिपुटी डायरेक्टर कर्नल जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर डिपार्टमेंट इस आदर्श प्रयास के साथ एसोसिएट होकर काफी खुश है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर आज की आवश्यकता है। यह गिफ्ट सेना के लिए अनमोल है। कर्नल सिंह पंजाब सरकार द्वारा सेना के जवानों के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों से एसोसिएट रहते हैं।कैंप के दौरान आर्मी थीम डेकोर होगा। इस मौके पर आर्मी बैंड भी मौजूद होगा। गौरतलब है कि आईएम स्टिल ह्यूमन ने शौर्य कैंपेन के अंतर्गत अब तक आठ कैंप लगाए हैं। यह कैंप दिल्ली में भी लगाए गए हैँ। आईएएसएच ने चंडीगढ़़ से मुंबई के लिए एक बाइक रैली का आयोजन भी किया था। यह रैली 26-11 के शहीदों की याद में की गई थी। इसके साथ ही शौर्य ये दीवाली वीर परिवार के साथ के लिए आईएएसएच वालंटियर्स ने एक बाइक रैली चंडीगढ़ से जबलपुर तक की।