एडीसी हितेश कुमार ने किया सिलाई केंद्र का दौरा, देखी व्यवस्थाएं
-रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम तथा सेवक सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा है केंद्र
गुरुग्राम। एडीसी हितेश कुमार ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत एवं महिलाओं को स्वावलंबी तथा युवकों को कम्पयूटर की शिक्षा देने के उद्देश्य से जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम तथा सेवक सोसायटी द्वारा सिलाई केन्द्र के साथ-साथ एक कम्पयूटर सेंटर के संचालन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीसी ने कार्यालय में खराब व कबाड़ हुए सामान को हटाने, स्वच्छता करने के लिए निर्देश दिए। अंत्योदय कार्यक्रम में उन्होंने सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। एडीसी ने रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में जगह का बेहतर उपयोग करने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि इस सिलाई केन्द्र व कंप्यूटर सेंटर का मुख्य लक्ष्य गरीब वर्ग को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण लेकर खुद को निपुण बनाना चाहिए।
जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित दोनों केन्द्र जिला रेडक्रास सोसायटी, चंदन नगर सेक्टर-15 पार्ट-2 गुरुग्राम में चलाये जाएंगें, जहां सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए 200 रुपये प्रतिमाह एवं कम्पयूटर प्रशिक्षण के लिए 500 रुपये रुपये प्रतिमाह शुल्क निर्धारित किया गया है। कोर्स पूरा होने के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगें। कम्पयूटर सेंटर में हर वर्ग के युवाओं को कम्पयूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी, ताकि युवक कम्पयूटर का ज्ञान प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें।