एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची जारी कर, सरकार बंद हो रहे बजट स्कूलों को राहत प्रदान करे :कुलभूषण
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार 2007 से पूर्व चल रहे प्राइवेट स्कूलों को तुरंत एग्जिस्टिंग स्कूलों की लिस्ट में शामिल करें व भूमि मानक तथा अन्य शर्तों में राहत प्रदान कर तुरंत मान्यता दे ताकि वह भी शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हो और बिना डर के अपने स्कूलों का संचालन कर सके। कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हरियाणा में सैकड़ो ऐसे स्कूल है जो वर्षो से शिक्षा के कार्य मे लगे हैं और सरकार द्वारा जारी -ष्ठढ्ढस्श्व फॉर्म को वर्षो से भर कर व रूढ्ढस् पोर्टल पर अपनी सभी सूचनाएं सरकार को प्रदान कर रहे है सरकार ने दो बार एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची भी जारी की परंतु विभागीय अधिकारियों की कमी के कारण सैकड़ो स्कूल जो स्कूलों की सूची में शामिल होने चाहिए थे, उन्हें उस सूची में शामिल नही किया ।
कुलभूषण शर्मा ने कहा की पिछले वर्ष फरवरी में निदेशालय के उच्च अधिकारियों द्वारा सरकार के आदेशों पर बैठक में इस मुद्दे पर आश्वाशन दिया गया कि जिन स्कूलों के मामले शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्तुति करके निदेशालय को भेजे गए हैं उन सब स्कूलों की सूची शीघ्र ही घोषित और प्रकाशित कर दी जाएगी ताकि वे मान्यता के अपने आवेदन कर सकें। गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि अकेले गुरुग्राम से 50 से अधिक स्कूलों के नाम जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुशंसा कर निदेशालय को भेजा गया है जो सालो से अपना नाम लिस्ट में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं और इनमें से अधिकांश स्कूल महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।
इन स्कूलों का नाम शीघ्र लिस्ट में शामिल नही किया गया तो यह स्कूल बंद हो जायेंगे जिससे इनके आगे अपने परिवार की भरण पोषण की समस्या तो खड़ी होगी ही हजारों महिलाएं जो अध्यापक के रूप में इनमे कार्यरत है वह भी बेरोजगार हो जाएंगी। अत: सरकार से अनुरोध है की निदेशालय में शिक्षा अधिकारियों के पास लंबित पड़ी एग्जिस्टिंग स्कूलों की लिस्टों को सरकार। तुरंत जारी कर इन सैकङो स्कूलों को राहत प्रदान करे ।