उत्तरी पर्यावरण विभाग के संयोजक राम मोहन जी ने 101 वृक्षों का रोपण समाज सेविका संगीता तलवार जी के जन्म दिवस की उपलक्ष्य में

0
461

उत्तरी पर्यावरण विभाग के संयोजक राम मोहन जी ने 101 वृक्षों का रोपण समाज सेविका संगीता तलवार जी के जन्म दिवस की उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें
पर्यावरण गतिविधि ,हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान ,वृक्ष बंधु ,वीर शिवाजी चेतना केंद्र आदि ने मिलकर यह कार्यक्रम रखा ।राम मोहन जी ने बताया संगीता तलवार एक ऐसे व्यक्तित्व की महिला हैं जो पर्यावरण व हिंदू संस्कारों को बहुत अहमियत देतीं हैं। इसी उपलक्ष्य में उन्होंने अपना जन्मदिन पर्यावरण और हिंदू समाज को समर्पित किया। डीडीए ग्रीन बेल्ट रोहिणी सेक्टर-24 के पार्क में 101पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक थे डॉ चंद्रप्रकाश, प्रांत संयोजक, पर्यावरण गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली एवं लक्ष्मीनारायण भाला, हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान। संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुन्नालाल जैन, पंजाबी सभा से टीटू प्रधान, राकेश महतानी, अधिकारी जल विभाग, पार्षद कणिका संदीप जैन, राम मोहन विभाग संयोजक पर्यावरण गतिविधि, बीनस्टार के बच्चे व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से पौधों को लगाकर यह प्रण लिया कि जीवन में हमेशा पेड़ पौधे लगाएंगे व उनका ध्यान भी रखेंगे। पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे। साथ ही बीनस्टार के बच्चों को बैग भी वितरित किए गए। इसी उपलक्ष्य में मंदिर में संध्या को सुंदरकांड का पाठ व कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्थानीय राजनीति व गेरराजनीतिक लोग भी सम्मिलित हुए । अंत में सबके द्वारा सामूहिक दीपदान भी किया गया। जन्मदिन मनाने के माध्यम से पर्यावरण तथा धर्म जागरण के प्रति आस्था जगाने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की ।
संगीता तलवार बताती है कि उनको ये प्रेरणा राष्ट्रीय प्रचारक श्री लक्ष्मीनारायण भाला जी से मिलती है व उनका मार्गदर्शन भी समय समय पर मिलता है ।
प्रकृति वंदन से सुशील गोयल जी की गरिमामय
उपस्तिथि भी रही ।