इस बार 11 मार्च पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है पहली बार कोई समाजसेवी महिला प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव मैदान में है
गुरुदेव कौर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में डेप्युटी सूपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। हाई कोर्ट के चुनाव के इतिहास में कोई महिला पहली बार प्रेसिडेंट के चुनाव लड़ने जा रही है। गुरदेव कौर अस्तित्व फ़ाउंडेशन जो की विकलांग बच्चों की संस्था है , की सदस्या है। यह वहाँ समय-समय पर जा कर बच्चों की सहायता करती हैं । यहाँ तक कि अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाती है, और उन्हें उपहार भी देती हैं । वह सभी की निस्वार्थ सेवा करती हैं । यह दो बार हाई कोर्ट एम्प्लॉई असोसीएशन की इग्ज़ेक्युटिव सदस्या भी रह चुकी हैं। चूँकि इन्होंने अपने विरोधी दलों का भी हर बार साथ निभाया है और हर बार उनकी मदद की है , किंतु केवल एक महिला होने के कारण उन्होंने इन्हें अपनी पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसलिए गुरदेव जी ने अपने कुछ साथियों जैसे की मनोज कौंदल, भावना शर्मा, मोहिंदर पाल , बीरेन्द्र ओली के साथ मिलकर अपनी एक नयी पार्टी “फ़्लैग टीम” का निर्माण किया है। आज कल गुरदेव कौर जी जेंडर सेंसिटाईज़ेशन कमेटी में कार्यरत हैं। उन्हें 2018 में ‘ शान-ए-वतन ‘ की उपाधि से भी नवाज़ा जा चुका है। वह समाज के सामूहिक उत्थान के लिए कार्य करना चाहती हैं।